yuzvendra chahal की पत्नी धनश्री फिर से चर्चे में नोटिजंस से प्यार की अपील की..yuzvendra chahal की पत्नी धनश्री फिर से चर्चे में नोटिजंस से प्यार की अपील की..

yuzvendra chahal की पत्नी धनश्री वर्मा एक बार फिर से चर्चे में है , सोशल मीडिया पर कुछ इसे पोस्ट धनश्री के द्वारा डाले गए जो दर्शको को कुछ अटपटे लगे आइए जानते हैं क्या ही नोटीजंस की प्रतिक्रिया…

धनश्री वर्मा के साथ रिस्तो को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरे आ रही है उसको लेकर चहल ने अपने फैंस को कहा की को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे इंस्टाग्राम पर चहल ने लिखा की आप सभी से ये निवेदन है की हमारे रिलेशनशिप को लेकर किसी भी प्रकार को अफवाहों पर ध्यान न दें। और इसके माध्यम से अपील की हे की इस प्रकार की अफवाहों को विराम दे।

yuzvendra chahal की पत्नी के अफवाहों की सुरूवत

अफवाहों की शुरुवात धनश्री द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर चहल सरनेम हटाने के बाद सुरू हुई । वही इस बात को बाल तब मिली जब चहल ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम में एक स्टोरी साझा की जिनसे लिखा था की में नए जीवन की शुरुवात करने जा रहा हु। इन सभी घटना ने फैंस के मन में सवाल पैदा किए की कुछ तो चल रहा हे दोनो के बीच ।

साथ ही साथ प्रमुख कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ धनश्री की तस्वीर को लेकर नेटिज़न्स कड़ी आलोचना और ट्रोल किया गया । झलक दिखला जा सीजन 11 की फिनाले पार्टी में चहल और उनकी पत्नी लोकप्रिय मेहमानों में से एक थे। वही

https://khabarbulletin24.com/

कार्यक्रम के दौरान, डांसर, कोरियोग्राफर धनश्री ने प्रतीक उटेकर के साथ एक तस्वीर खींची और इसे अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। पोस्ट में देखने वालो को पोस्ट देखकर ऐसा लगा जैसे दोनो के बीच कुछ चल रहा हे पोस्ट में उटेकर पीछे खड़े होकर धनश्री के गालों में अपने गाल को टच किए हुए अतरंगी अंदाज में पोज दे रहे हे जो दर्शको के मन में सवाल खड़े कर रहा हे ।

वही धनश्री वर्मा की नाम पर एक और अफवाह चहल के भारतीय टीम के साथी श्रेयस अय्यर के साथ जुड़ा था । उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ अपना एक डांस वीडियो साझा किया था जिसके बाद वो सुर्खियों में थी । तब भी धनश्री ने नोटीजन्स से नफरत न फैलाने की अपील की थी।

अफवाहों के चलते छोड़ी दी सोशल मीडिया

धनश्री ने कहा की आप लोग ट्रोल करने से पहले सोचते नहीं है मुझे तो ट्रोल का असर नहीं हुआ लेकिन मेरे परिवार और करीबी इससे प्रभावित हुए हैं। लेकिन मानसिक तनाव का सामना मुझे करना पड़ा है इसलिए मैने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालना छोड़ दिया।

फैंस को नफरत न फैलाने और प्यार की अपील

उन्होंने आपनी बात की आगे बढ़ाते हुए कहा की में अपने सभी दोस्त फॉलोअर्स से अपील करती हूं की आप सभी प्यार फैलाइए नफरत नहीं। इंस्टाग्राम मेरे काम का हिस्सा है में इसे ज्यादा दिन तक नहीं छोड़ सकती । सभी यूजर्स को अपने दिल की बात कहने की आजादी हे इसका मतलब यह नहीं हे की गलत अफवाहों को फैलाए में अब सभी से निवेदन करती हु की आप प्यार फैलाइए नफरत नही ।

उन्होंने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा की में एक फाइटर हूं में हार नहीं मानूंगी । में फिर एक बार खड़ी होकर दिखाऊंगी । इसी के साथ सभी से अपील की हे की खबरों को थोड़ा संवेदनशील ढंग से ले और व्यक्तिगत जीवन पर किसी प्रकार से गलत कमेंट न करे बस प्यार फैलाए नफरत नहीं। मुझे उम्मीद हे की अब आप गलत अफवाहों को नहीं फैलाएंगे इसे खबरों को नजरंदाज कर देंगे और जिंदगी में आगे बढ़ेंगे ।

इसे भी पढ़े ; UP election से जुड़ी खबरे ,,,,,, पद्म पुरुष्कार 2024

अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ और हमारे whtsaap ग्रुप से जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed