प्राचीन काल से ही लोग TB की बीमारी से जूझ रहे हैं सन 1800 के समय यूरोप में लगभग 30% लोगों की मृत्यु टीवी की वजह से हो गई थी। परंतु जब 1940 के दशक के अंत में एंटी ट्यूबरक्लोसिस एंटीबायोटिक दवाओं की खोज हुई तो इस बीमारी से काफी राहत मिली इन दवाइयों के आने के साथ ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कि मनुष्य ने टीवी के खिलाफ जंग जीत ली हो।
World TB Day 2024
WHO World TB Day 2024 video message https://www.who.int/multi-media/details/who-world-tb-day-2024-video-message#
World TB Day 2024 प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता। टीवी जिसे ट्यूबरक्लोसिस या तपेदिक भी कहते हैं एक खतरनाक जीवाणु (माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस) जनित रोग है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। टीवी/ तपेदिक ऐसा रोग है जो शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। फेफड़ों के अलावा यह मस्तिस्क लिम्फ ग्लैंड और जेनाइटो यूरीनरी सिस्टम को भी प्रभावित करती है परंतु इस रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित फेफड़े ही होते हैं।
What is TB ? टीबी क्या है ?
टीवी जिसे ट्यूबरक्लोसिस/क्षय रोग अथवा तपेदिक भी कहा जाता है। टीवी एक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है यह जीवाणु जनित रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया से होता है। यह रोग शरीर के विभिन्न भागों में होता है परंतु इस रोग से सबसे ज्यादा फेफड़ा प्रभावित होता है। इस रोग में मनुष्य के शरीर का तापमान उच्च रहता है और पीड़ित व्यक्ति के सीने में दर्द बना रहता है तथा खूनी खांसी भी होती है और व्यक्ति थका हुआ और कमजोर महसूस करता है।
टीवी रोग उन लोगों में ज्यादातर होता है जो एड्स या डायबिटीज के मरीज होते हैं अथवा जिनकी इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होती है।
टीवी के लक्षण-
यूं तो टीवी के बहुत सारे लक्षण हो सकते हैं उनमें से कुछ लक्षण निम्न है जो टीवी की ओर संकेत करते हैं…
- कमजोरी और थकान-टीवी से संक्रमित व्यक्ति व्यक्ति का शरीर कमजोर होने लगता है और उसे थकान महसूस होने लगती है या टीवी का मुख्य लक्षण है।
- लगातार दो हफ्तों से अधिक खांसी-अगर किसी व्यक्ति को लगातार 15 से 20 दिनों तक खांसी आती है तो उसे टीवी हो सकता है। इसलिए उसे टीवी की जांच करवानी चाहिए।
- खांसी के साथ खून आना-गर व्यक्ति को खसते टाइम उसकी बलगम अथवा लार के साथ खून आता है तो उसे खांसी हो सकती है।
- भूख की कमी-टीवी से पीड़ित व्यक्ति को भूख नहीं लगती और उसको भोजन करने का मन नहीं करतातथा भोजन के प्रति उसकी रुचि कम हो जाती है।
- .सांस लेने में परेशानी-चूंकि टीवी रोग में फेफड़ा अत्यधिक प्रभावित होता है इसलिए टीवी की मरीज को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।
- पसीना आना-टीवी के मरीज के शरीर का तापमान उच्च रहता है जिससे उसे रात के समय पसीना भी आता है।
- सीने में दर्द-टीवी से पीड़ित व्यक्ति के सीने में दर्द बना रहता है।
टीवी के कारण-
टीवी होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं—-
- संक्रमण-टीवी एक संक्रमित रोग जो संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में पहुंच सकता है।
- .कमजोर इम्यूनिटी-टी.वी. रोग उसे व्यक्ति को बहुत जल्दी संक्रमित करता है जिसकी इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होती है जिससे वह टीवी का शिकार हो जाता है।
- अज्ञानता-कभी-कभी व्यक्ति टीवी के लक्षण को पहचान नहीं पाता और उसे आम लक्षण समझकर नजर अंदाज कर देता है और आगे चलकर यह लक्षण टीवी का कारण बन जाती है।
- ज्यादा जाने-redcliffelabs.com
टीवी से कैसे बचें –
- स्वच्छता और सफाई-हाथों को स्वच्छ रखने से और समय-समय पर हाथ धोना भी टीवी जैसे बीमारियों को फैलने से बचाता है।
- वैक्सीनेशन-टीवी एक घातक बीमारी के रूप में जाना जाता है इसलिए इसका समय-समय पर वैक्सीनेशन होना चाहिए जिससे टीवी फैलने का खतरा कम रहे।
- डॉक्टर से सलाह-टीवी के लक्षण दिखाई देने पर बिना देरी किए डॉक्टर की परामर्श लेकर इलाज करवाना चाहिए।
- पोष्टिक आहार-टीवी के मरीज को भोजन में सावधानी बरतनी चाहिए उसे पोस्टिक और उपयुक्त भोजन ही खाना चाहिए।
- योग और प्राणायाम-टीवी के मरीज को योग और प्राणायाम करना चाहिए ऐसा करने से उसका इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और टीवी जैसे लोगों से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
Conclusion
टीवी एक खतरनाक जीवाणु जनित रोग है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। टी.वी. रोग उसे व्यक्ति को बहुत जल्दी संक्रमित करता है जिसकी इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होती है जिससे वह टीवी का शिकार हो जाता है। अत: इसका समय रह्ते पह्चान करके चिकित्सक से सही ईलाज़ करवाना चाहिए। टीवी एक घातक बीमारी के रूप में जाना जाता है इसलिए इसका समय-समय पर वैक्सीनेशन होना चाहिए जिससे टीवी फैलने का खतरा कम रहे।
अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
एल्विश यादव- बिग बॉस ओ टी टी 2 के विजेता को हुई जेल।
Realme narzo 70 pro 5G रियलमी ने लॉन्च किया सबसे Best Model नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ……….