Tejsavi Surya ; की कुल संपत्ति में 30% के बढ़ोतरी के साथ धर्म के नाम पर वोट मांगने पर केस दर्ज, जाने पूरी कहानी..Tejsavi Surya ; की कुल संपत्ति में 30% के बढ़ोतरी के साथ धर्म के नाम पर वोट मांगने पर केस दर्ज, जाने पूरी कहानी..

Tejsavi Surya भाजपा के जाने माने चहरे है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु दक्षिण सीट के सांसद हैं। इनके कुशल नेतृत्व और प्रभावी छवि के चलते भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में पुनः बेंगलुरु दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी बनया है। तेजस्वी सूर्या का 16 नवंबर 1990 बेंगलुरु कर्नाटक में जन्म हुआ इनके पिता L A सुब्रमण्यम ज्वाइंट कमिश्नर एक्सरसाइज थे। इनके चाचा L A रवि सुब्रमण्यम 3 बार MLA रह चुके है।

Tejsavi Surya कुल संपत्ति

कुल संपत्ति4.1cr
कुल देनदारी0
अपराधिक मामले03
योग्यतास्नातक
https://khabarbulletin24.com/

जब कोई भी नेता अपना नामांकन दर्ज करता है तो उसे अपनी सभी घोषित अघोषित संपत्ति का ब्योरा निर्वाचन आयोग को देना होता है वही नेता जब दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद अपना नामांकन दर्ज करता है तो पता चलता हे की संपत्ति में कितना प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं।

इसी कड़ी में बात करते हे भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या की जिसकी संपत्ति में 5 साल में 2,4,6 गुना नही बल्कि 30 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है।

तेजस्वी सूर्या के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे । तेजस्वी सूर्या ने अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 4 करोड़ 10 लाख रुपए घोषित की। वही उन्होंने बताया उनके पास कोई अचल सम्पत्ति नहीं है ।

उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तो कुल संपत्ति 13 लाख 46 हजार रुपए अपनी संपत्ति बताई थी । अब इसमें 31.5% का इजाफा है । कुल संपत्ति 4 करोड़ 10 लाख रुपए जा पहुंची है। सूर्या भाजपा के कट्टर नेता और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष है।

तेजस्वी सूर्या ने अपनी संपत्ति का स्त्रोत शेयर बाजार बताया उन्होंने बताया की अपना अधिकांश पैसा म्यूचुअल फंड और स्टॉक में निवेश किया था जो बाजार में आए तेजी के कारण उनकी संपत्ति में इतना इजाफा हुआ है जिसके कारण 30 गुना उनकी संपत्ति बढ़ गई। उन्होंने म्यूचुअल फंड में 1 करोड़ 99 लाख रुपए निवेश किया वही 1 करोड़ 79 लाख रुपए से भी ज्यादा का उन्होंने शेयर खरीदा। साथ ही सूर्य बेंगलूर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के पूर्व छात्र और कर्नाटक हाई कोर्ट में वकील है।

वो भाजपा नेता रवि सुब्रमण्यम के भतीजे हे और बेगलुरु साउथ के मौजूदा सांसद हैं। और उन्होंने 2019 में कांग्रेस उमीदवार हरी प्रसाद को 3 लाख से ज्यादा मतों से शिकस्त दे चुके हे। बता दे की तेजस्वी ने अपने हलफनामे में यह भी बताया हे की उनके खिलाफ 3 मुकदमे लंबित है। जिनमे 2 केश हाल में बेंगलुरु मे दर्ज किया गया है।

तेजस्वी सूर्या वर्तमान केस

हाल ही में निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एक्शन लिया है , सूर्या के खिलाफ धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया गया है। धारा 123(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है । निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है की तेजस्वी सूर्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया गया हे | वर्तमान में सूर्य कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा की कांग्रेस उमीदवार सौम्या रेड्डी के खिलाफ केस लड़ रहे हे | 25 अप्रैल को जयनगर पुलिस स्टेशन में सांसद और बेंगलुरु दक्षिण के उमीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हे |

एक और नए केस दर्ज होने से भाजपा उम्मीदवार की छवि धूमिल होने की आशंका हे | वही बेंगलुरु की जनता का रुख इस केस के कारण बिगड़ा हुआ नजर आ रहा हे | सूर्य भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हे जिसके चलते क्षेत्र में सूर्या का नाम चलता हे|

एक आवश्यक सूचना इसे भी जरूर पढ़े

अधिक जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ, हमारे whtsaap ग्रुप से जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed