Sydney attack

सिडनी ऑस्ट्रेलिया का एक शहर है। सिडनी मॉल में एक व्यक्ति ने छह लोगों को लगातार चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में आतंकी हमलावर की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है की इस हमले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।

Sydney attack

Sydney attack

ऑस्ट्रेलिया की सिडनी मॉल में शनिवार 13/04/2024 को एक आतंकी हमला हुआ। मॉल में एक आतंकी शख्स ने चाकू से हमला किया और 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले से पूरे मॉल में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है की इस हमले में एक छोटे बच्चे के साथ 9 लोग भी घायल हुए थे जिसमे व्यक्ति की और मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस हमले में हमलावर की मौत भी हो गई है।

जैसे ही आतंकी मॉल के अंदर घुसा वहां भगदड़ मच गई। आतंकियों के सामने जो कोई भी आया उन्होंने उस पर घपा घप छुरा घोप दिया। यह हादसा जिस समय हुआ उस टाइम काफी लोग मॉल पर मौजूद थे।

इस हमले में दो आतंकी थे जिसमे से एक को मार दिया गया है तथा दूसरे की तलाश जारी है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है की आतंकियों का निशाना मॉल के दुकानदार थे परंतु इस घटना में आम जनता की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हैं।जैसे ही आतंकी मॉल के अंदर घुसा वहां भगदड़ मच गई। आतंकियों के सामने जो कोई भी आया उन्होंने उस पर घपा घप छुरा घोप दिया। यह हादसा जिस समय हुआ उस टाइम काफी लोग मॉल पर मौजूद थे। मॉल में सी.सी.टी वी फोटो और वीडियो के द्वारा हमलावर की पहचान की जा रही है। पता चला है की कातिल ने ऑस्ट्रेलियन जर्सी पहनी थी।

आतंकी को मारा गया गोली

आतंकी लगातार लोगों को छुरा घोप घोंपकर लहूलुहान करके मारता जा रहा था। अगर उसे गोली नहीं मारा जाता तो ऐसे ही लोगों की हत्या करता जाता इसलिए आतंकी को गोली मारकर उसे मौत की घाट उतार दिया गया।

एंथनी कुक ने बताया कि 6 पीड़ितों की मौत हो गई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने तेजी से क्षेत्र से सैकड़ों लोगों को निकाला. उन्होंने बताया कि अगर पुलिसकर्मी उसे गोली नहीं मारती तो वह कई और लोगों पर लगातार हमला करता रहता.

लोगों ने बताया प्रत्यक्षदर्शी हाल

वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी प्रत्यक्षदर्शी हाल बताया है कि एक आतंकी लोगों के पीछे छूरा लेकर भाग रहा था और उसके सामने जो कोई भी आया उसने उसे चुरा से छलनी छलनी कर दिया।

जैसे ही घटना की जानकारी ऑस्ट्रेलिया पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत इस बारे में वहां के प्रधानमंत्री को दी। कुछ ही देर में पुलिस ने वहां के इलाकों को घेर लिया और चारों ओर पुलिस की गाड़ियों का सायरन का शोर ही शोर हो गया ऊपर से हेलीकॉप्टर के द्वारा भी लोगों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबीज ने किया शौक व्यक्त

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबीज ने इस घटना से अपना शौक व्यक्त किया है।ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं जिनकी इस हमले में जान चली गई है। हम पुलिस की बहादुरी को भी सलाम करते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबीज

यह भी पढ़ें- Bioforification 12th Class -जैव संपुष्टीकरण अथवा जैव प्रबलीकरण क्या है?

अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. ऐसे ही न्यूज की जानकारी के लिए हमारे चैनल khabarbulletin24.com को subscribe करें। आपका एक सबस्क्राइब हमे एक अच्छी पोस्ट के लिए मोटिवेट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed