विराट कोहली ने RCB ka परचम लहराते हुए शतकीय पारी खेली लेकिन वही बटलर की शतकीय पारी के साथ संजू सैमसन की की रनो के साथ दोनो ने 148 रनो की मजबूत साझेदारी से राजस्थान ने बेगलुरु को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही| मैच में हार का सबसे बड़ा कारण था की डु प्लेसी के आउट होने के बाद जो सलामी बल्लेबाज आए वो जायदा टाइम तक टिक नही सके और कोहली को अच्छा साझेदार नही मिल सका |
राजस्थान की पारी
राजस्थान की शुरुवात तो बेहद खराब प्रदर्शन के साथ हुई जब राजस्थान बेंगलुरु के दिए गए 184 रन का पीछा करने उतरी तो मैदान में उतरने के साथ ही सलामी बल्लेबाज जायसवाल 0 रन के साथ ही मैक्सवेल द्वारा कैच आउट होकर पवेलियन लोटे ।
जायसवाल के आउट होने के पश्चात जोस बटलर और संजू सैमसन ने अपनी धारदार प्रदर्शन के साथ 148 रनो की बेहतरीन साझेदारी की । संजू सैमसन 42 गेंदों में चौके छक्के की मदद से 69 रन बनाने के बाद उनकी स्थिति थोड़ी बिगड़ी और यश दयाल के हाथो से कैच करा बैठे । उनके बाद टीम की कमान संभालने ध्रुव जुडेल 2 रन और रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हो गए इस प्रेकर राजस्थान को फिर से झटका लगा। राजस्थान को सुरुवती दौर में तो झटके लगे लेकिन बल्लेबाजों खासकर बोलर्स के धारदार प्रदर्शन के कारण IPL में स्कोर बोर्ड में ऊपर आने में सफल रही|
बट लड़ने सिमरन हेटमायर के साथ दीया और दोनों के साझेदारी के चलते टीम को बडा फायदा हुआ सलामी बल्लेबाज बटलर ने 58 गेंदों में बटलर ने 4 चौकी 9 छक्के की मदद से सतक पूरा किया इसी के साथ चार विकेट के नुकसान के और सिर्फ 5 गेंद ही शेष होने के बड़े ही रोमांचक मैच में धमादर पारी के साथ राजस्थान का स्कोर 189 पर पहुंचा और जीत हासिल हुई|
विराट और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी
घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना IPL का 8 वा शतक जडा फिर भी इससे बेंगलुरु को कोई खास फायदा नही मिला क्योंकि बेंगलुरु की टीम 3 विकेट के नुकसान के साथ सिर्फ 183 रन ही बना सकी । विराट ने अपने दम पर 72 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्हें सिर्फ कप्तान फाफ डु प्लेसि का ही उन्हें सहयोग मिल पाया जो 44 रन बनया बाकी सब लोगो से जायदा सहयोग नहीं मिल सका ।
कोहली ने 39 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था बाकी 50 रन उन्होंने 28 गेंदों में बनाया इसी के साथ कोहली केस स्कोर 72 गेंदों में 113 रन जा पहुंचा ।
कोहली और प्लेसी के बीच बेहतरीन बेंगलुरु के 1 विकेट के नुकसान के साथ 125 रनो की साझेदारी की दोनो ने पावरप्ले ओवर में बेंगलुरु का परचम लहराते हुए 53 रन जड़े । सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज बर्गर ने अपने पावरप्ले ओवर में 26 रन दिए । कोहली को 66 के स्कोर पर एक बड़ी बात हुई जब इनको जीवनदान मिला क्योंकि इन्होंने एक शॉट मारकर गेंद को हवा में उछाल तभी बर्गर ने उनके कैच को छोड़ दिया|
लेकिन बर्गर की अगली गेंद पर बटलर ने कैच पकड़कर डु प्लेसी को अपना शिकार बना लिया| रियानरियान पराग ने बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान तो किया रन गति धीमी करके लेकिन वही वो विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे । कोहली और प्लेसी की धमादार जोड़ी को 14 वे ओवर में चहल ने धारदार गेंदबाजी के चलते तोड़ा ।
आगामी मैचों को बेहतरीन जानकारी सबसे पहले पाइए हमारे साथ, हम आपको सबसे पहले और सटीक जानकारी देंगे आपका साथ ही हमारा विश्वास हे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ताकि हम आप तक अपने चैनल के मध्यम से जानकारी पहुंचा सके https://khabarbulletin24.com/