RR vs RCB ; दो रॉयल्स के बीच घमासान मैच राजस्थान जीत के ज्यादा करीब जाने , जान लीजिए पिच का मिजाज कैसा हे..

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच जयपुर के सिवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा |

दोनो रॉयल टीम्स में एक खतरनाक रॉयल मुकाबला होने जा रही हे 6 अप्रैल को । आइये जानते हैं कि इस मैच में कोन कितना कोन कितना जडेगा चौका चक्का। एक अनुमान के अनुसार मानसिंह स्टेडियम की पिच बेहद ही अहम हे आइए देखते हे क्या खास हे यहा..

पिछले मैचों की चर्चा करे तो राजस्थान अब तक तीन मैचों में से तीन मैचों को जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर खड़ी हे वही बेंगलुरु की टीम 4 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीतकर 8वीं पायदान पर खड़ी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ;

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, विल जैक्स, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह,महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर,सौरव चौहान।

बेंगलुरु की टीम अब तक आपने सबसे खराब प्रदर्शन पर रही हे उसने अपने पिछले 4 मैचों में 1 ही मुकाबला जीता है इससे उसकी IPL दर्शको में छवि खराब हुई है| अपने नाम को वापस पाने के लिए और पॉइंट्स टेबल में बढ़त के साथ आगे बढ़ने के लिए यह मैच जीतना बेंगलुरु के लिए बहुत जरूरी हो गई हे |

राजस्थान रॉयल्स :

संजू सैमसन (कप्तान) , ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग,टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल आबिद मुश्ताक, अवेश खान,और तनुष कोटियान। संदीप शर्मा,

राजस्थान की टीम मदमस्त जीत के साथ संजू सैमसन की कप्तानी में अपने आगामी जीत के लिए रणनीति बनाते हुए आगे बढ़ रही हे उसका अगला मुकाबला सिवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 अप्रैल (शनिवार) को हे जिसे राजस्थान के जीतने के ज्यादा आसार हे देखे कैसे..

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम इस सीजन जबरदस्त जीत के हौसले के साथ में खेल रही है राजस्थान रॉयल्स ने अपने रॉयल अंदाज में खेले अब तक की तीनों मैचों मैचों में अपना परचम लहराया है वही अगर बेंगलुरु की फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने पिछली 4 मैचों में से तीन गंवा दिए हैं. ।

IPL की ताजा हाइलाइट्स बताती है, राजस्थान अपनी जीत के जोश में ऐसे चल रही हे की जो भी उसके रास्ते में आ रहा हे उसे कुचल ही देगी ऐसे में बेंगलुरु की टीम को बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की जररूत है। इसके लिए बेंगुलुरु को एकजुट रूप से खेल में प्रदर्शन करना होगा । आइए अब हम थोड़ा पिच की ओर भी रुख कर लेते है।

पिच की स्तिथि क्या हे

पिछली मैचों से पता चलता है की सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। यहां की बाउंड्री काफी लंबी हैं और वही इस पिच में बल्ले पर अच्छी तरह से संपर्क बनता है। IPL 2024 में अब तक इस मैदान पर सिर्फ दो ही मुकाबले खेले गए दोनो ही मैचों में बल्लेबाजों का पलड़ा भरी दिखा हैं इसी से पता चलता है की किस प्रकार से ये मददगार है । और बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग हे।

यॉर्कर बॉल्स को समझने का भी शानदार अवसर देती है गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने के साथ बॉल बेंट का संपर्क अच्छा बनता हे। यहां का आउटफील्ड भी काफी खतरनाक है, स्पिनर्स भी मैदान काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं । यह पिच राजस्थान के लिए तो काफी मददगार है क्योंकि दोनों बार पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने मुकाबला पर जीत हासिल की हे।

बल्लेबाजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जेसे स्पिनर्स को यहां पर कुछ टर्न मिलती है और तेज गेंदबाजों के इस स्थान पर सफल होने के ज्यादा आसार है इसलिए थोड़ा संभल कर भी खेलने की जरूरत होगी वही राजस्थान की टीम इस मैदान ने बेंगलुरु के मुकाबले ज्यादा जानती हे तो फायदा मिल सकता है।

आगामी मैच से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed