RR vs PBKS के बीच 27 वा मुकाबला मल्लनपुर के महाराजा यादविंद्रा सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया | शिमरोंन हेटमायर और केशव महाराज से सलामी गेंदबजो के बल पर राजस्थान अपनी एक और नई जीत अपने नाम की|
पंजाब किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए तो वही राजस्थान ने को जीत के लिए 148 रनो का लक्ष निर्धारित किया | राजस्थान रॉयल्स ने 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बना लिया दर्ज की|
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज और आखरी ओवर का तांडव
यशश्वी जयशावल और तनुश कोटियान की बेहतरीन साझेदारी के चलते 56 रनो का स्कोर खड़ा किया मैच में यही पर रोमांच का था की कोटियांन को 24 रनो कि पारी खेलने के बाद लिविंगस्टोन ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया उसके बाद जयशवाल भी 39 रन बनाकर पटेल के हाथो कैट आउट हो गए |
जयशवल के बाद टीम की कमान संभालने हैटमायर आए उन्होंने अपनी तेज तर्रार फुर्ती के चलते महज 10 गेंदों में ही 3 छक्के और 1 चौके की मदत से 27 रन बना पाने में सफल रहे| कप्तान संजू सैमसन 14 गेंदों में 18 रन और रियान पराग 18 गेंदों में 23 रन पवेलियन लौटे पॉवेल 5 गेंदों में 11 रन बनाया साथ ही महाराजा 1 ही रन बना पाए जुरेल 11 गेंदों में 6 रन ही बना सके लेकिन 19 वे ओवर में सैम कारन ने पॉवेल को और महाराज को चलता किया इसी के साथ टीम को महज 10 ही रन इस ओवर में हाथ लगा |
आखरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की ज़रूरत थी लेकिन सुरुवति 2 गेंदों में 0 रन हाथ लगे लेकिन तीसरे गेंद में हेटमायर ने 6 जड़ दिया , चौथी गेंद पर 2 और रन बन गए और पांचवी गेंद पर 6 जड़ने के साथ ही हेटमायर ने रॉयल्स को जीत दिला दी
वही तेजतर्रार सलामी गेंदबाज कागिशो रबादा और सैम करन ने 2,2 विकेट लिए अर्शदीप हर्षल पटेल और अन्य को 1,1 विकेट हाथ लगा |
राजस्थान के सलामी गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के केशव महाराज ने महज 4 ओवर के चलते 23 रन दिया और साथ ही साथ 2 विकेट लेने का खिताब भ अपने नाम किया | आवेश खान 34 रन पर 2 विकेट, युजुवेंद्र चहल 31 रन पर 1 विकेट ट्रेंट बोल्ट 22 रन पर 1 विकेट कुलदीप सेन 35 रन पर 1 विकेट का दमदार प्रदर्शन रहा|
पंजाब किंग्स की की टीम महज सुरवाती 13 ओवर्स में ही सिमटती नजर आ रही थी कुछ सलामी बल्लेबाजो ने प्रिस्पर्धा करने लायक स्कोर बनया जिनमे आशुतोष शर्मा 16 गेंदों में 31 रन तो वही जितेश शर्मा 24 गेंदों में 29 रन लिंगिविस्टोन 14 गेंदों में 21 रन आदि सामिल हे इन्ही सलामी बल्लेबाजो ने आखरी ओवर में रानी की गति तेज की नही तो महज 13 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टीम सिमट ही गायुई थी |
पंजाब का पावरप्ले
पावरप्ले पर ही पंजाब की टीम 38 ही रन 1 विकेट के नुकसान के साथ बना पाई | 7 ओवर में चहल ने प्रभासीमरण सिंह को आउट किया तो वही महाराज ने जानी बेयरिस्टो को 15 रन बनाने के साथ ही पवेलियन का रास्ता दिखाया जो कुछ हद तक टीम के लिए फायदेमद साबित भी हुआ |
पंजाब ने 9 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया सैम करन भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके | तो वही तायड़े शिखर धवन की जगह टीम में आए थे टीम को उनसे काफी उम्मीद थी लेकिन वो भी महज दूसरे ओवर में अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन चौथे ओवर में आवेश ने उनको चलता किया |
इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत को मिलके अंक तालिका में 10 अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर बनी हुई हे
RR vs PBKS जैसे मैच
ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको सटीक जानकारी सबसे पहले आपको देंगे आपका विश्वास ही हमारी ताकत हे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए | https://khabarbulletin24.com/