बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे आईपीएल 2024 के 15 वा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया जिसमें क्विंटन डिकाक की 81 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी के बाद man ऑफ tha match मयंक यादव 14 रनो के साथ 3 विकेट की तूफानी गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने धारदार पारी खेली जिसमे 181 रन बनाए वही बेंगलुरु की पारी खराब होने की वजह से केवल 153 रन में ही सिमट कर रह गया । लखनऊ ने 28 रनो से हराया |

लखनऊ की जीत

चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रनो से हराया । लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था ।मैच के दौरान दोनो टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग – 11 में कुछ बदलाव किए थे जैसे कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करके गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह गेंदबाज टॉप्ले को शामिल किया और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया

लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान टॉप्ली के पहली ओवर की बोलिंग में लखनऊ के नामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 12 रन बटोरे(3 चौके ) दो ओवर की पारी के समाप्ति के साथ स्कोर 19 हुआ बिना किसी नुकसान के लखनऊ सुपरजाएंट्स को 53 के स्कोर पर पहला झटका लगा था कप्तान केएल राहुल 20 रनो की साझेदारी से पवेलियन पहुंचे ।

73 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंद में अर्धशतक की बेहतरीन पारी खेली। यही शिलशिला चलता रहा और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के साथ लखनऊ ने 181 रन बनाया । वही नामी तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मैक्सवेल(4 ओवर में महज 23 रन) , कैमरून ग्रीन, और रजत पाटीदार (29 रन) को अपनी गति से आउट किया । बेंगलुरु के टीम जवाबी पारी खेलते हुए 19.4 ओवर में ही सिमट गई थी ।

बेंगलुरु की हार


मयंक डागर अपने ओवर की पहली गेंद पर ही रन आउट हो गए इसी के साथ वे खाता तक नहीं खोल सके। उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ही यश ठाकुर ने सूझ बूझ का प्रयोग कर महिपाल लोमरोर को निकोलस पूरन के हाथों कैच करा कर पवेलियन पहुंचाया । इसी के साथ
33 रन पर रनरेट रुका |

विराट कोहली को 22 रन के स्कोर पर सिद्धार्थ ने पवेलियन भेजा दिया मयंक यादव के पावरप्ले के आखिरी ओवर में फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया । डुप्लेसिस ने 13 गेंदों पर केवल 19 रन ही बना सके । मयंक ने मैक्सवेल को 0 रन के साथ पूरन के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा ।

मयंक यादव ने कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया इसी के साथ रन रेट 58 तक पहुंचा। बेंगलुरु को 94 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा मार्कस स्टोइनिस ने अनुज रावत (11 रन)को पडिक्कल के हाथों कैच कराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 103 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रजत ने 29 रन बनाए और आउट हुए । 15 ओवर बेंगलुरु का स्कोर छह विकेट पर 104 रन पहुंचा अब जीत के लिए 30 गेंदों में 78 रनो की जरूरत थी। 17वें ओवर में नवीन उल हक ने सातवां झटका दिया उस समय 18 गेंद में 46 रन । मयंक डगर ,यश ठाकुर के पवेलियन लोटने के बाद दो ओवर में 44 रन की जरूरत थी जिसे पूरा करने मे असफल रहे|

इसी के साथ इस रोमांचक मैच में बेंगलुरु निर्धारित लक्ष को पूरा नहीं कर सकी और बेंगलुरु की यह लगता चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत दर्ज की गई हैं। IPL से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed