PM Modi ;आपकी बार 400 पार हुआ बेअसर, मोदी की रणनीति मे बदलाव जाने क्या हे माजरा॥PM Modi ;आपकी बार 400 पार हुआ बेअसर, मोदी की रणनीति मे बदलाव जाने क्या हे माजरा॥

PM Modi की अगुवाई मे अपकी बार 400 पर का दावा करने वाली भाजपा की हालत दोनों चरणों के चुनाव में गंभीर नजर आ रही है। 19 अप्रैल को 102 सीटो पर और उसके बाद 26 अप्रैल को 88 सीटो पर हुई वोटिंग के बाद जो खबरे सामने आ रही है उनसे भाजपा प्रत्यासी मै निराशा का आलम है।

क्योंकि दोनो चरणों में वोटिंग का प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम रहा खासकर उत्तर प्रदेश से भाजपा को अच्छी बहुमत की आशा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ , उत्तर प्रदेश में बहुमत का किला जब ढह रहा हे उसी से आप देश के अन्य हिस्सों का अनुमान लगा सकते है।

PM Modi का रण गुजरात की हालत

गुजरात भी एक ऐसा राज्य है जहां भाजपा ने बरसो से अपना ध्वज फहराया है,कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को दबा के रखा । मगर अब यहां पर भी हालत इसे है की परसोत्तम रूपला को भी कहना पड़ा मुझसे गलती हो गई मेरी गलती की सजा मोदी को मत दीजिए , परसोत्तम रूपला के क्षत्रियों के खिलाफ दिए गए बयान से गुजरात में भाजपा के खिलाफ नाराजगी तो हे साथ ही इसका असर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी पड़ा है।

प्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात के बलसाद में जनसभा का आयोजन किया ,जिसमे नए अंदाज से मोदी को घेरा जिसमे जनता ने उनका साथ भी दिया जिससे साफ तौर पर जहीर होता हे की गुजरात में भी मोदी का पक्ष मजबूत नही है। प्रियंका गांधी ने कहा मोदी पर उमर का असर दिख रहा है। मोदी के भाषणों से लग रहा है की मोदी का सबर खत्म हो रहा है।

400 पार की रणनीति मे बदलाव

19 तारीख के बाद से सियासी हालात बदल गया हे जिससे भाजपा भीं अपनी नई रणनीति पर काम कर रही हे।मोदी अपनी रणनीति के तहत 400 पार का नारा बुलंद करती थी लेकिन अब मोदी सरकार लोगो को इस बात पर चेतवानी देती नजर आ रही हे की अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो देश को कितने नुकसान झेलना पड़ सकता है। बदलते चुनावी मौसम को मोदी ने समझ लिया हे इसलिए आपने भाषा और भाषण दोनो बदल दिया है।

गिरता मत प्रतिशत से भाजपा को नुकसान

https://khabarbulletin24.com/

19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले गए थे और 19 तारीख की शाम से ही भाजपा इस बात का एहसास हो गया था कि 2014 ओर 2019 में जिस तरह मोदी लहर या मोदी की बात होती थी जो दूर-दूर तक नहीं है इसके बाद के दूसरे दौर में 88 सीटों पर वोट पड़े और बीजेपी के लिए निराशा का माहौल रहा क्योंकि पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी मतदान का प्रतिशत गिर गया लोगों में बीजेपी के लिए कोई उत्साह नहीं दिखा ।

अखिलेश यादव ने कहा पहले दो चरण के मतदान के बाद अगले चरणों में बीजेपी का हाल और बुरा होगा अभी दो चरणों में बीजेपी को मतदाता नहीं मिले अगले दो चरणों में बूथ एजेंट तक नहीं मिलेंगे । जनता ने भाजपा का बोरिया बिस्तर और झोला सब बांध दिया है।

दरअसल जनता को लगने लगा मोदी मुद्दों की बात ना करके केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लगे हैं जबकि जनता 10 बाद मोदी से उम्मीद कर रही थी कि वो कई आर्थिक मुद्दों खासकर बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ तो कहेंगे लेकिन हर साल 2 करोड़ रोजगार और हर खाते में 15 लाख डालने का वादा करने वाले मोदी अब या तो कांग्रेस का घोषणा पत्र के बारे में लोगो को बताते फिर रहे हैं या फिर कह रहे हैं कि एक मौका और दे दो तो मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और बड़े फैसले लूंगा मोदी को इस देश की जनता ने 10 साल दिए ताकि वह उन सारे कामों को कर सके जिसके वादे वह करते आए हैं।

भाजपा काँग्रेस से जुड़ी ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ हामरे whtsaap ग्रुप से जुड़िये ताकि सभी जानकरी सबसे पहले आप तक पाहुच सके https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed