मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया मुबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ताबड़तोड़ मैच में मुंबई ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 3 हार के बाद पहली जीत दर्ज की , मुंबई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए वही दिल्ली 234 रनो का पीछा करते हुए महज 205 रनो में ही ढेर हो गई | और शूर्यकुमार की वापसी से कोई असर नही दिखा वे 0 रन बनाकर ही आउट हो गए |
मुंबई की ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारकर मुंबई पहले बल्लेबाजी पर उतरी और जिसमे 5 विकेट के नुकसान के साथ के 234 रन बनाए | मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 27 गेंदों में 49 रन और ईशान किशन 23 गेंदों पर 42 रन बनाकर मुंबई की शुरुवात अच्छे ढंग से की उनके आउट होने के बाद टीम डेविड 21 गेंदों पर 45 रन वही मुबाई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने महज 33 गेंदों में 39 रनो की पारी को अंजाम दिया |
दिल्ली के सलामी गेंदबाज एनरिक नोरकिया के आखरी ओवर में शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके मारकर कहर बरपाया और 32 रन बना पाए वही अगर शेफर्ड के टॉप 10 बॉल्स की बाद की जाए तो इन 10 गेंदों में शेफर्ड ने 3 चोके और 4 छक्के की बेहतरीन पारी में 39 रन बनाए | इसी के साथ मुंबई का स्कोर आखरी ओवर में 234 रन जा पहुंचा
पावरप्ले में 75 रन बनाकर जीत निशित की
इशांत शर्मा और रिचर्डसन की गेंद पर कप्तान ने क्रेमसः 2 चौके , छक्के लगवाए वही 4 ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों को भी ताबड़तोड़ तरीके से धोया और अगर कप्तान के बाद रोहित शर्मा की बात करे तो उन्होंने भी ललित यादव की गेंदों में 3 चौके और अपनी कुल पारी में 6 चोके और 3 छक्के से मैच को रोमांच से भर दिया | इस आधार पर मुंबई ने पावर प्ले में किसी नुकसान को उठाए बिना ही 75 रन बना पाई |
रोहित शर्मा को अक्षर ने बोल्ड कर दिया पावरप्ले के बाद 49 रन ही बना सके वो केवल 1 रन के कारण ही अर्धशतक नही बना पाए जिसके करना वो थोड़ा निराश नजर आ रहे थे |
दिल्ली की हार के अनजाने कारक
दिल्ली के लगातार यह चौथी हार का सामना करना पड़ा इस शर्मनाक हार के कारण अब दिल्ली अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई हे | मुंबई के द्वारा दिया गया 234 रनो का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव महज 40 गेंदों में 66 रन और अभिषेक पोरेल 31 गेंदों पर 41 रन की अच्छी साझेदारी की इनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाजों ने निराशाजनक पारी खेली |
मुबाई की तरफ से खेलने आए गेराल्ड ने 34 रन देकर 4 और बमराह ने 22 रन देकर 2 विकेट झटका साथ ही शेफर्ड ने भी 1 विकेट का नुकसान पहुंचाया | केवल ट्रीस्टन स्टाब्स 27 गेंदों में 3 चौके 7 छक्के की की बदौलत 71 रनो की साझेदारी के इसके बाद उतरे बल्लेबाजों ने 234 रन के लक्ष के सामना अपना रन गति को धीमा करते नजर आए |
कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना
याद रहे के पिछले IPL मैच जो दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 3 अप्रैल को खेले गए मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी में मैच टीम की गति काफी थी जिसके कारण मैच में हार का सामना करना पड़ा इसलिये कप्तान के धीमे रवैए के लिए उन पर 24 लाख के साथ बाकी खिलाड़ियों पर 25% का जुर्माना लगाया गया था इस मैच में भी दिल्ली की गति अपेक्षाकृत धीमी ही थी तो एक अनुमान लगाया जा रहा हे की कप्तान को फिर से जुर्माना भरना पड़ सकता हे
आगे की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको सभी जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे आपका भरोसा ही हमारी ताकत हे हमारे चैन को सब्सक्राइब कीजिए | https://khabarbulletin24.com/