MI vs CSK ; रोहित शर्मा का शतक बेअसर, 20 रनो से CSK को मिली जीत वही माथिसा पथरीना रहे मैन ऑफ द मैच..MI vs CSK ; रोहित शर्मा का शतक बेअसर, 20 रनो से CSK को मिली जीत वही माथिसा पथरीना रहे मैन ऑफ द मैच..

MI vs CSK आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी और माथिसा पथरीना की धारदार गेंदबाजी के चलते CSK ने MI को 20 रनो से हरा दिया | इसी के साथ माथीसा पाथरीना को उनकी 4 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया | CSK ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 4 विकेट के नुकसान के चलते 204 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए MI रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद भी 186 रन पर सिमट कर रह गई

MI vs CSK आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में MI बनाम CSK आमने-सामने के रिकॉर्ड में MI ने 20 मैच जीते हैं जबकि CSK ने 16 मैच जीते है। और आज के इस आईपीएल 2024 का 29वा मैच को जीत कर CSK ने वानखेड़े स्टेडियम पर तथा MI के सामने अपनी 17 वी जीत अपने नाम कर ली। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले 5 मैचों में 3 मैच जीत कर दो मैच में फ्लॉप रही।

और आज के मैच में जीत हासिल कर CSK तीसरे स्थान पर आ गई। तथा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पहले 5 मैच खेले जिसमे 3 मैचों में लगातार हार का सामना किया तथा 2 मैच में जीत हासिल की। CSK के साथ MI का ये 6वा मैच जिसमे MI को चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। माथीस पथिराना ने अपने शानदार प्रदर्शन से लिए MI ke 4 सबसे महत्वपूर्ण विकेट दिलाया CSK को जीत। बेकार गई रोहित शर्मा की शतकीय पारी फिर हर गई मुंबई इंडियंस। इसके साथ MI 8 स्थान पर आ गई।

रोहित शर्मा का शतक भी नही दिला सकी जीत का ताज

MI की शुरुवात तो धारदार ढग से हुई क्योंकि सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 70 रनो की साझेदारी की गई | फिर इस जोड़ी को माथीसा पाथरीना ने तोड़ा शार्दुल ठाकुर के हाथो कैच कराया | MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दमदार प्रतिभा के चलते आईपीएल करियर का 2 शतक जड़ा उन्होंने महज 60 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया 63 गेंदों के चलते बल्लेबाज ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े जिसकी मादत से उनका कुल रन 105 हुआ लेकिन टीम को फिर भी जीत नसीब न हुई |

सभी लेटेस्ट न्यूज की जानकारी के लिए जुड़िए हमारे whtsapp ग्रुप में ; https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

MI vs CSK ; MI

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग कर रहे CSK के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 8 गेंदों में 5 रन बना कर सलामी गेंदबाज Gerald coetjee के बॉल पर MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ कर शालमी बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया। इसी के साथ MI को मिली पहले सफलता और CSK को लगा पहला झटका। चेन्नई के दूसरे ओपनर रची रविन्द्र 16 में 21 रनो की पारी खेल कर श्रेयस गोपाल के बॉल पर कैच आउट हो गए।

तीसरे नंबर पर बेटिंग कर रहे CSK के कप्तान ऋतुराज gaikwad 40 गेंदों में 69 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चौके 5 छक्के भी जड़े। तथा हार्दिक पांड्या के बॉल पर मोहम्मद नबी के हाथो कैच आउट हो गए। चौथे नंबर में आए शिवम दुबे नॉट आउट रह कर 38 गेंदों में 66 रनो की पारी खेली जिसमे 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

मिचेल को 17 रन पर हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा विकेट लिया। तथा छः नंबर pr बेटिंग करने आए महेंद्र सिंह धोनी जो CSK के पूर्व कप्तान हार्दिक के तीसरे ओवर पर 2 रन लेकर लगातार 3 छक्के जड़ इस प्रकार 4 गेंदों में 20 रन बनाए। तथा CSK ने MI के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 206 बनाए ।

सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ आपका साथ ही हमारी ताकत हे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ताकि सभी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंच सके | https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed