लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की धारदार पारी का आगाज
लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मैच भारतीय समयानुसार अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। क्विंटन डिकॉक ने पहले ही ओवर में 2 चौके के साथ 2 रन ले कर 10 रन बनाए।
लखनऊ को पहला झटका खलील अहमद ने 28 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। सलामी बल्लेबाज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए देवदत्त पडिक्कल को 3 रन बनाते ही खलील अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट कर लखनऊ को दिया दूसरा झटका । भी खलील ने कुल 2 बैट्समैन को दिखाया पवेलियन का रास्ता |
छः ओवर के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का स्कोर 57 रनो पर 2 विकेट का नुकसान झेलना पड़ा। कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में लखनऊ को लगातार 2 विकेट लेकर दिया और जोरदार झटका, कुलदीप ने अपने पहले ओवर के तीसरे गेंद में चौथे नंबर में आए बेट्स मेन मार्कोस स्टूनिस को 8 रन बनाते ही किया कैच आउट |
इसी के साथ ईसांत ने पकड़ा कैच लगातार दूसरा विकेट लिया कुलदीप ने नेकोलस पूरन को किया बोल्ड 0 रन में, कुलदीप यादव ने तीसरा विकेट लखनऊ के कप्तान के एल राहुल विकेट लिया के एल राहुल ने अपने पारी में 22 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमे 5 चौके और 1 छका शामिल है।
इसांत ने दीपक हुडा को 10 रन बनाते ही भेज दिया पवेलियन। फिर लड़खड़ाती हुई टीम को सहारा दिया आयुष बडोनी ने बनाए 35 गेंदों में 55 रन अरशद खान ने दिया साथ बनाए 16 में 20 रन इस अरशद से पहले कुणाल पांड्या 3 रन बना कर मैदान से लोट गए। लखनऊ के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 167-7 स्कोर बनाया।
इसी के साथ खिलाड़ियों ने अपना धारदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल को 168 का लक्ष्य दिया। जो कबीले तारीफ पारी थी | और जीत निर्धारित करने के लिए पर्याप्त रन | लेकिन वही
दूसरा इनिंग दिल्ली की जीत के साथ वार्नर का खराब प्रदर्शन
168 रनो की लक्ष्य लेकर आए बेटिंग के लिए दोनों ओपनर डेविड वार्नर को 9 बॉल में 8 रन बनाते ही 3 ओवर के तीसरी गेंद में यश ठाकुर ने किया आउट शालामी बल्लेबाज लोटे पवेलियन तथा पृथ्वी शॉ ने खेली 22 बॉल में 32 रनो की पारी। वही चलकर टीम का स्कोर
पावर प्ले में 62/1 हुआ ।
7 वें ओवर अंतिम गेंद पर ले लिया रवि विश्नोई ने पृथ्वी शॉ का विकेट दिल्ली को लगा दूसरा झटका । तीसरे नंबर पर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने खेली एक अर्धसत्कीय पारी 35 गेंद में 55 रन । लेकिन 15 वा ओवर के चौथे गेंद pr मेकगार्क को navin – ul -Haq के बॉल पर हो गए कैच आउट शालामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तभी
चौथे नंबर पर बेटिंग करने आए ऋषभ पंत 24 गेंद में 41 रन बना कर रवि विश्नोई के 16 वें ओवर के तीसरे गेंद पर हो गए स्टांप आउट। Tristan stubbs 15 रन 9 गेंद में और साई होप 11 रन 10 गेंद में बनाए और दिल्ली को दिलाई जीत।
आगमी मैचों की सभी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको सही समय में बिल्कुल सटीक जानकारी देंगे | आपका साथ ही हमारा विश्वास हे | https://khabarbulletin24.com/