चेन्नई ने किया अपने धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंटट का आगाज, मैच में आरसीबी को 6 विकेट से दी मात आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में CSK ने RCB को 6 विकेट से हराया। RCB से मिले 174 रन के लक्ष्य को CSK ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल किया। सिक्के की दो पहलू होता ही एक हार तो दूसरा जीत दर्शकों से किए बात को हम आज आपसे साझा कर रहे हे दर्शको का कहना हे की मैच के प्रारंभिक दौर से ही मैच बहुत रोमांचक भरा था………………. लेकिन ऐसा क्या हुआ जिससे एक बार और जहीर हो गया की CSK अभी भी शेर ही हे आइए हम हाइलाइट्स के मध्य से समझने का प्रयास करे| https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1771251326883639397?t=SPd0QXW1mviN4xOgQ3QN9A&s=08

CSK की ताबड़ तोड़ पारी… कुछ खास बाते

मुस्तफिजुर रहमान ने RCB के खिलाड़ी धमाकेदार गेंदबाजी के चलते 6 विकेट से मात दी ही
रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर मैदान से वापस लौटे। वही बहातर गेंदबाजी से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके , मुस्तफुजुर ने अपने 2 ओवर्स में 4 विकेट लेकर RCB का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 78 रन कर उसे दबाओ में ला दिया | चौकाने वाली बात तो ये ही की दीपक चाहर ने मैक्सवेल को खाता तक नही खोलने दिया

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी की कैप ऋतुराज गायकवाड़ को पहना दी. इसके साथ ही गायकवाड़ चेन्नई के चौथे कप्तान बन गए लेकिन ये क्या कप्तान रुतुराज IPL के पहले मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए आखिर किया वजह रही जिसकी बज से रुतुराज को यश दयाल ने 15 के स्कोर पर पवेलियन की ओर जाने पर मजबूर कर दिया चेन्नई को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा है।

जूझते रहे विराट कोहली

विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाये कोहली ने मैच में महेश तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का था इस आक्रामक 6 को देख कर दरसको का मंच कोहली कोहली की गूंज से दहल उठा | लेकिन लगता हे की दो महीने के पितृत्व अवकाश के बाद वापसी के दौरान वह कोहली में दिवानगी नहीं दिखे। वह गलत समय पर लगाये पुल शॉट के कारण कैच आउट हुए | जब कोहली ने चक्का जड़ा तो अजिंक्य रहाणे ने कैच लिया लेकिन वो फिसला वाले थे तो उन्होंने इसे रचिन्न रविंद्र की ओर फेक दिया फिर उन्होंने कैच को लपक लिया | कोहली के बाद मुस्तफिजूर ने कैमरन ग्रेन को 18 रन पर आउट कर दिया

पहले बैटिंग का फैसल करते हुए आरसीबी (RCB) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान सहन करते हुए 173 रन बनाए | आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने (48) और दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से 38 रन बनाए दोनो ने 95 रेनो की बेहतरीन साझेदारी की और RCB कप्तान फाफ ऑफ डुप्लेसी ने 35 रेनो की पारी खेली|

https://www.youtube.com/watch?v=R2PEkwc5G8c&pp=ygUMaXBsIGhpZ2hsaXRl

धोनी की शेर जेसी चाल

महेंद्र सिंह धोनी 42 साल के हो चुके हैं 43 साल का होने में महज कुछ भ दिन बचा हुआ हे | ICC से धोनी ने संन्यास ले लिया था | लेकिन मैदान में उनकी शेर जेसी फुर्ती बनी हुई हे | IPL2024 का पहला मैच CSK और RCB के बीच खेला गया | RCB जब पारी की आखरी गेंद खेल रही थ तब दिनेश कार्तिक शॉट नहीं खेल पाए। गेंद विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास गई। दिनेश कार्तिक और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अनुज रावत ने रन लेने की अच्छी कोशिश की। लेकिन उनके इसी क्कोसिस के बीच धोनी आ गए। उन्होंने गेंद झट से लपका और निशाना बनाकर अंडर आर्म थ्रो कर दिया। लेग विकेट पर जाकर लगी और इस समय अनुज रावत क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे। उन्हें रन आउट होकर वापस लौटना पड़ा। https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1771211925503791503?t=XG9EMEMzZWPyiX3H5sai9g&s=08

आगामी IPL 2024 के बेहतरीन मैचों के हाइलाइट्स पाने की लिए जुड़े हमारे साथ आपका विश्वास ही हमारी ताकत हे https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed