विशाखापट्टनम के ACA – VDCA क्रिकेट मैदान में खेला गया मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की धमाकेदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल 106 रनो से करारी हार हुई | जानकारी के लिए बता दे की कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था | कोलकाता टीम के कप्तान महज 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए|
बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नरेना फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ने 4.3 ओवर में ही 60 रन बनाए इसी के साथ उनकी यह पारी आगे चलकर जीत का कारण भी बनी | किंतु इस जोड़ी को एनरिच ने तोड़ा साल्ट को अपनी स्पिन गेंदबाजी के चलते 18 रन बनाने के साथ ही आउट किया| इसके बाद उतरे भारतीय युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी जो महज 18 साल के माना जाता हे की ये अभूत पूर्व ऊर्जा संपन्न बल्लेबाज हे इन्होंने नरेना के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की ओर दोनो की जोड़ी ने महज 48 गेंदों में 104 रनो की साझेदारी की , दोनो जाबाज बल्लेबाजों ने चोके,छक्के की बरसात कर दी | दिल्ली के विरुद्ध दोनो ने सतकिय पारी को अंजाम दिया |
यही पर नरेन ने अपने IPL करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया उन्होंने महज 39 गेंदों में ही सात चोके और सात छक्के की मदत से ये कारनामा किया | इसी के साथ उनका रन 78 हुआ फिर जाबाज स्पिन गेंदबाज मार्श ने अपनी सूझबूझ के चलते पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इसी की साथ उनका सतक जड़ने का सपना भी अधूरा रह गया |
अंगकृष रघुवंशी जो कोलकाता के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों की श्रेणी में भी आते हे उन्होंने आने के बाद अपनी धारदार पारी के चलते महज 27 गेंदों में ही 54 रनो की अर्ध सतकीय पारी खेली इसमें उन्होंने 5 चोके और 3 छक्के जड़े |
वही कोलकाता की 20 वी ओवर पर बॉलिंग करने इशांत शर्मा आए उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद में आपने धारदार यॉर्कर से राशेल को आउट किया | इसी ओवर की तीसरी गेंद में इन्होंने 2 रन देकर ही रमनदीप को भी पवेलियन भेजा |
दिल्ली की हार
दिल्ली के जबाजो की टीम कोलकाता द्वारा दिए गए 273 रनो का पीछा करने उतरी थी वही पर कोलकाता के गेंदबाजी का सामना करने में कमजोर रही और महज 17.2 ओवर में ही 166 के रनो के लक्ष के साथ क्लीन बोल्ड हो गई इसमें बल्लेबाजों की कमजोरी के चलाते कोलकाता की बेहतरीन गेंदबाजी जिम्मेदार हे |
कोलकाता के विरुद्ध सबसे पहली पारी खेलने आए डेविड वार्नर और पृथ्वी साव का प्रदर्शन कोलकाता की पहली पारी के जैसे धारदार नही दिखा साव ने तो 10 ही रन बना सके और वैभव अरोड़ा की गेंद के चलते चक्रवर्ती को आसान कैच दे दिया जिससे साव आउट हो गए |
उसी के साथ इसके बाद सलामी पारी खेलने आए मिशेल मार्श और अभिषेक परेल का भी यही हाल दिखा उन्होंने तो अपना खाता भी नही खोला कोलकाता की विरुद्ध , दोनो के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर आउट हो गए | इसी की साथ दिल्ली के शीर्ष बल्लेबाज 33 रनो में ही सिमट गए | सुमित कुमार 7 रन , सलाम 1 रन और एनरिच 4 रन के साथ ही पवेलियन पहुंच गए
ऋषभ पंत ने 55 रन बनाकर और ट्रिस्टन स्तभ ने 54 रन बनाकर मैदान में दिल्ली की नाक को संभाला बेहतरीनन साझेदारी के चलते दोनों ने 93 रान बनाए इसके बाद पंत अय्यर को कैच दे दिया और स्तभ भी चक्रवती की ओवर में कैच दे बैठे |पंत के बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल भी 0 पर ही आउट हो गए |
आगमी मैचों की , ओर भी अधिक स्पॉट्स की सटीक जानकारी के लिए जुड़े हमारे साथ हम आपको निराश नही करेंगे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए आपका साथ ही हमारा विश्वास हे | जय हिंद https://khabarbulletin24.com/
Thanks – Enjoyed this post, can you make it so I receive an email whenever you write a new post?
ok
I believe that avoiding packaged foods is a first step so that you can lose weight. They may taste very good, but highly processed foods have very little vitamins and minerals, making you take in more in order to have enough vitality to get with the day. If you’re constantly feeding on these foods, changing to cereals and other complex carbohydrates will aid you to have more energy while ingesting less. Interesting blog post.
Very well written post. It will be helpful to anybody who employess it, as well as myself. Keep up the good work – i will definitely read more posts.