IPL 2024 का 22 वा मुकाबल चेन्नई और कोलकाता ही बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बैटिंग और तुषार देशपांडे ने जो धारदार बोलिंग की कोलकाता के खिलाफ उससे चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया लागतार 2 हार के बाद आखिरकार चेन्नई की टीम जीत के दावेदारी करने आ ही गई|
चेन्नई के टीम अपने कुल 5 मैचों में 3 मैचों में जीत हासिल करके अपनी बढ़त बने हुई हे इसी के साथ चेन्नई अंक तालिका में 4 स्थान पर जा पहुंची हे | और चेन्नई का स्कोर 6 अंक के साथ 4 स्थान पर हे वही सबसे आगे अंक तालिका में अभी राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे 8 अंक के साथ सबसे ऊपर हे |
कप्तान ऋतुराज के दम पर चेन्नई की जीत
जीत का सबसे बड़ा कारण कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ धारदार बॉलर रविंद्र जडेजा (3 विकेट) , तुषार देशपांडे (3 विकेट)काका अहम योगदान था वही अगर गायकवाड़ की बाद करे तो गायकवाड़ ने चौका देने वाला दाव खेला उन्होंने 58 गेंद में ही 67 रन बनाया जो केवल तारीफ थी | टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम के सलामी गेंदबाजी के चलते जीत का रास्ता साफ किया | और वही कप्तान के खिलाफ आलोचकों का जो मत था उसको इस मैच में बदलाव हुआ
पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने पूरे 20ओवर खेले उसमे से 9 विकेट के नुकसान पर 137 रनो का लक्ष बनाया लक्ष का पीछा करने आई चेन्नई की टीम ने कोलकाता को 17.4 ओवर में ही महज 3 विकेट के नुकसान के साथ ढेर करके विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया
चेन्नई की धमाकेदार पारी का आगाज
चेन्नई की शुरावत ही ऐसा हुआ की दर्शको को समझ आने लगा की कोन जीतेगा क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने धारदार सुरुवत की लेकिन एक नुकसान हुआ क्योंकि वैभव अरोड़ा की गेंदबाजी के चलते शॉट मारकर गेंद को हव में उछाला और इसी के साथ चक्रवर्ती के हाथो आउट होकर पवेलियन चले गए |
चक्रवर्ती के हाथो से आउट होने के बाद क्रीज पर जाबाज बेस्टमैन मिशेल ने चेन्नई की कमान को संभाला लेकिन मिशेल भी ज्यादा समय तक टिक न सके वो भी 25 रनो की पारी खेलकर हरफनमौला सुनील नरेन की स्पिन गेंदबाजी के चलते अपना विकेट गवा बैठे | फिर भी कह सकते हे की शुरुवात धारदार हुई क्योंकि दोनो मिशेल और गायकवाड़ ने 70 रनो की साझेदारी की |
मिशेल के पवेलियन जाने के बाद चेन्नई का कमान संभालने शिवम दुबे आए इन्होंने महज 18 गेंदों की साझेदारी की गायकवाड़ के साथ शिवम 18 गेंदों में 28 रनो की पारी को अंजाम दिया वे अरोरा के हाथो आउट हो गए | उसी के साथ आगे का सफर गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 67 रन के साथ तय की|
महेंद्र सिंह धोनी से उम्मीद तो बहुत थी लेकिन वो केवल 1 ही रन बना सकने के बाद आउट हो गए |
स्कोर बोर्ड का रुख
चेन्नई के टीम अपने कुल 5 मैचों में 3 मैच जीत कर बढ़त बनी हुई हे जोकि अच्छी खबर ही इसी के साथ चेन्नई का स्कोर 2 मैच हारकर स्कोर बोर्ड में चेन्नई 4 पायदान पर तो कोलकाता की टीम मैच हारकर भी 2 पायदान पर हे वही अगर स्कोर बोर्ड की टॉप टीम की बात करे तो राजस्थान सबसे ऊपर पहले नंबर पर हे जिसने अभी तक अपने कुल 4 मैचों में एक भी मैच नहीं हारा हे इसी के साथ राजस्थान का स्कोर 8 हे IPL टूर्नामेंट की एकमात्र टीम राजस्थान ही हे जिसने अपने कुल खेले गए 1 भी मैच में हारी नही हे|
ऐसी ही सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हम आप तक जानकारी सबसे पहले पहुंचाएंगे आपका विश्वास ही हमारी ताकत हे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए | https://khabarbulletin24.com/