CSK vs KKR पिच रिपोर्ट ; कल चेन्नई भिड़ेगी कोलकाता से जानिए कोन होगा चैंपियन..CSK vs KKR पिच रिपोर्ट ; कल चेन्नई भिड़ेगी कोलकाता से जानिए कोन होगा चैंपियन..

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। क्या कोलकाता चेन्नई के घर में जाके चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी आइए देखते हे..

कोलकाता बहुत ही खतरनाक पोजिशन में चल रही हे क्योंकि कोलकाता की टीम 17वें सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। चेन्नई ने जिस दमदार जोश के साथ पहली ही मैच में जीत से IPL में आगाज किया था उससे भटक रही हे क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले 2 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व के साथ गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का मुंह देख चौकी हे।

चेन्नई की टीम चेन्नई से IPL ke 22 वे मुकाबले को अपने नाम करने की पुरजोर कोशिश में लगी है। वही कोलकाता की कोशिश होगी इस मैच में की वो लगातार वह चौथे मैच में जीत हासिल करे और स्कोर बोर्ड में ऊपरी पायदान पर पहुंचे ।

CSK vs KKR:

चेन्नई और कोलकाता ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 29 IPL मैच खेले। इन मैचों में सबसे ज्यादा 18 मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की हे । वर्तमान दौर में दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से सीएसके ने 3 में जीत हासिल की है।

इसी के साथ चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ अब तक का हाईएस्ट स्कोर 235 रहा हे वही कोलकाता का चेन्नई के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 202 रहा हे इन सभी पिछले मैचों के आधार पर कह सकते है को चेन्नई का पलड़ा भरी हो सकता है इसलिए कोलकाता को दुगुना सुझबुझ और बेहतरीन साझेदारी का प्रदर्शन करना होगा जीत के लिए।

पावरप्ले की रणनीति

चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अपने खेल में सुधार करते हुए चेन्नई को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी । ऐसा इसलिए भी जरूरी हे क्योंकि पिछले मैचों में हार का प्रमुख कारण पावरप्ले में संतोषजनक प्रदर्शन का अभाव भी रहा हे जितने रन बनाने की आसंका जताई गई उतना बना नहीं।

समीर रिजवी की वापसी

20 साल के प्रेतीभवन युवा बलीबाज समीर रिजवी का पिछले मैचों में खराब प्रदर्शन को वजह से प्लेइंग 11 से बाहर किया गया था क्योंकि की इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह गेंद में महज 14 रन ही बनाए और वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहे 0 पर पवेलियन जाना पड़ा इसके बाद उन्हें हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया था । लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस दमदार मुकाबले में चेन्नई समीर को प्लेइंग 11 में ले सकती हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पिछले प्रेभावी मैचों से यह कह सकते हे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करने वाली होगी । इस पिच में नमी नहीं रहती तो लेग स्पिन से बल्लेबाजों को बच के रहना होगा स्पिन शॉट से आउट होने की संभावना हे। एक आंकड़े के अनुसार स्पिनरों ने लगभग 330 विकेट लिए हैं। वैसे अगर पर ओपनर्स की बात करे तो उन्हें मैदान में थोड़ा थोड़ा रुककर खेलना पड़ेगा नही तो भारी कीमत भी उठाना पड़ सकता हे। क्योंकि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है इस पिच में ।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हे ;

कोलकाता नाइटराइडर्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह,हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी,आंद्रे रसेल, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर,रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क।

इम्पैक्ट प्लेयर:

सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा,अनुकूल रॉय, मनीष पांडे,

चेन्नई सुपर किंग्स:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा ,रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा।

इम्पैक्ट प्लेयर:

मिचेल सेंटनर,मुकेश चौधरी, शेख रशीद, समीर रिजवी|

आगामी मैचों की सभी जानकारी के लिए जुड़े हमारे साथ हम आपको सबसे पहले सटीक जानकारी देंगे आपका भरोसा ही हमारा विश्वास हे| https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed