Annamalai BJP की दक्षिण विजय के तहत बहुत बड़ी उम्मीद के रूप में नजर आ रहे हे क्योंकि , अन्नामलाई के पूर्व IPS होना IIM पास आउट होना युवा वर्ग के तरफ खींचता है कभी बेंगलुरु में डीएसपी के तौर पर अन्नामलाई को लोग सिंघम बुलाते थे नौकरी से इस्तीफा देकर अन्नामलाई ने बीजेपी ज्वाइन किया पार्टी ने उन्हें 1 साल बाद प्रदेश अध्यक्ष बना दिया |
तमिलनाडु एक ऐसा चुनावी गढ़ रहा हे जहा पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ने पुरजोर कोशिश की ही लेकिन हाथ कुछ खास नहीं लगा हर बार कुछ ना कुछ अनियमितता के कारण हार का सामना करना पड़ा हे |
इतिहास की ओर देखे तो तमिलनाडु सियासी तौर पर दक्षिण भारत का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है एक ऐसा राज्य जहां बीजेपी का जन आधार कभी नहीं रहा कांग्रेस की विदाई भी काफी वक्त पहले हो चुकी है बता दे की दो सितारों ने तीन दशक से अधिक समय तक राष्ट्रीय पार्टियों के साथ तमिलनाडु की राजनीति से बाहर रखा अन्य पार्टियों को |
दोनो सितारे करुणा निधि और जयललिता अब दोनों ही दुनिया में नहीं है इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई जो तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं राष्ट्रीय मीडिया की सुर्ख़ियों से दूर तमिलनाडु में बीजेपी को जर्मनी स्तर पर एक बड़ी ताकत बना रहे हैं
Annamalai BJP की आश : आपरेशन दक्षिण विजय
अन्नामलाई पर बीजेपी को इतना भरोसा है कि उनकी वजह से बीजेपी ने जयललिता की पार्टी ए आई डी एम के से नाता तोड़ लिया लेकिन अपने अध्यक्ष पर आंच नहीं आने दी अन्नामलाई अपनी मेरी भूमि मेरे लोग यात्रा की वजह से सुर्खियों में हे ,दक्षिण भारत में कर्नाटक को छोड़कर कहीं भी जमीनी स्तर पर बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है |
जिसका बहुत बड़ा जन आधार हो दक्षिण भारत में अपनी पकड़ बनाने के लिए बीजेपी ने ऑपरेशन दक्षिण विजय तैयार किया इस मिशन के लिए अन्नामलाई बीजेपी की सबसे बड़ी उम्मीद है |
अन्नामलाई की दक्षिण का सिंघम
अन्नामलाई ने जुलाई 2023 मक्कल यात्रा शुरू किया जिसमें वह राज्य के सारे 234 की यात्रा की , विधानसभा क्षेत्र की यात्रा के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया था और यात्रा के समापन पर खुद पीएम मोदी पहुंचे 7 महीना तक चले इस यात्रा में अन्नामलाई की सराहना की | राजस्थान के राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इस यात्रा से अन्नामलाई तमिलनाडु के बड़े युवा नेता के तौर पर उभरे |
अब अन्नामलाई को इस यात्रा में उन्हें तमिलनाडु के बड़े नेताओं में के रूप में शुमार कर दिया है वैसे भी दक्षिण में ऐसी राजनीतिक यात्राओं ने सत्ता का रास्ता कई बार खोला है, दक्षिण भारत में इसके बहुत उदाहरण है अन्नामलाई की तारीफ में पीएम मोदी ने जो कहा है उसे पता चलता है कि बीजेपी को अन्नामलाई पर कितना भरोसा है |
PM मोदी ने कहा हे की 2024 मैं तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है जो ऐतिहासिक एनमन एनमक्कण पदयात्रा आज पूरी हुई है वह इसका सबसे बड़ा सबूत है मेरे तमिल भाई बहनों ने एनमन एनमक्कण यात्रा को जो समर्थन दिया है वह अभूतपूर्व है | इसके द्वारा मोदी ने अन्नमलाई की सराहना की हे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु कहा हे |
अन्नामलाई का दावा
वही अन्नामलाई भी लगातार दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु बीजेपी की जीत में बड़ा योगदान करने जा रहा है अगर ऐसा होता है तो अन्नामलाई दक्षिण भारत में बीजेपी के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरेंगे उनके संसदीय का चुनाव लड़ने की भी चर्चा है
जानकारों की माने तो पीएम मोदी की गुडलिस्ट में शामिल अन्नामलाई को मंत्री भी बनाया जा सकता है हालांकि पार्टी सूत्रों की माने तो अन्नामलाई को तमिलनाडु से दूर करने का रिस्क फिलहाल बीजेपी नहीं उठाना चाहेगी जयललिता के निधन के बाद कमजोर पड़े विपक्ष की जगह बीजेपी लेना चाहती है वो रास्ता जो तमिलनाडु की सत्ता की तरफ जाता है जिसमें अन्नामलाई की भूमिका सबसे अहम होने जा रही है|
अधिक जानकारी के जुड़िए हमारे साथ ;
https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF