cannes film festival 2023 के बाद नैंसी त्यागी और अनुसूया सेन गुप्ता ने 2024 में अवार्ड भारत के नाम कियाcannes film festival 2023 के बाद नैंसी त्यागी और अनुसूया सेन गुप्ता ने 2024 में अवार्ड भारत के नाम किया

cannes film festival 2023 के बाद नैंसी त्यागी और अनुसूया सेन गुप्ता ने 2024 में अवार्ड भारत के नाम किया , के बाद , हर साल आयोजित होने वाले सिनेमा की दुनिया में बेहद प्रतिष्ठित और अपनी भव्यता के लिए मशहूर कांस फिल्म फेस्टिवल का 25 मई 2024 में को समापन समारोह हुआ है लेकिन समापन के पहले इस फेस्टिवल से भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है और यह खुशखबरी है हिंदी भाषा की फिल्म “द सेमलेस’‘ की एक्ट्रेस अनसूया सेन गुप्ता को लेकर आइए जानते हे पूरी कहानी

“द सेमलेस’‘ के लिए अवॉर्ड

बता दें कि बुलगारीआई निर्देशक कांस्टेटिन वोजानेओ की हिंदी भाषा में बनी फिल्म “द शेमलेस” के लिए अनसूया सेन गुप्ता ने अनसर्टेन रिकॉर्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है भारत के लिए यह अवार्ड इसलिए बेहद खास है

क्योंकि अनसूया सेन गुप्ता इस कैटेगरी का टॉप अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस है इसलिए कांस जैसे प्रेस्टीजियस फिल्म फेस्टिवल में अनसूया को मिले इस अवार्ड को भारतीय सिनेमा जगत में एक उपलब्धि माना जा रहा है |

इस बारे में 24 मई को कान्स के स्टेज से अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनसुया‌‌ ने यह दुनिया भर के समलैंगिक समुदाय और हसीए पर खड़े अन्य समुदायों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सभी लोग बेहद बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसको लड़ने की जरूरत नहीं थी लेकिन समाज में बराबरी का अपना हक पाने के लिए उन्हें लड़ना पड़ रहा है |

फिल्म “द शेमलेस” की कहानी दो वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी हुई है जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है इस कहानी में अनसूया के अलावा एक एक्ट्रेस‌ उमारा शेट्टी अहम रोल में नजर आ रही है

अनुसूया के फिल्मों ग्राफिक

साल 2009 में अनुसूया सेन गुप्ता ने बंगाली डायरेक्टर अर्जुन दत्त की रॉक म्यूजिकल फिल्म‌ मेडली बंगाली से एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था जिसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए लेकिन मुंबई में एक्टिंग का मौका न मिलने के बाद सेन गुप्ता फिल्मों में आर्टस‌ डिपार्टमेंट से जुड़े काम करने लगे आगे उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो मशावा मशावा के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर का काम भी किया मुल्त: कोलकाता के रहने वाले अनसूया मैं अपनी एजुकेशन कोलकाता की

साल 2009 में अनुसूया सेन गुप्ता ने बंगाली डायरेक्टर अर्जुन दत्त की रॉक म्यूजिकल फिल्म‌ मेडली बंगाली से एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था जिसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए लेकिन मुंबई में एक्टिंग का मौका न मिलने के बाद

अनुसिया सेन गुप्ता फिल्मों में आर्टस‌ डिपार्टमेंट से जुड़े काम करने लगे आगे उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो मशावा मशावा के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर का काम भी किया मुल्त: कोलकाता के रहने वाले अनसूया मैं अपनी एजुकेशन कोलकाता की जावतपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की |

फैशन इनफ्लुएंसर नैंसी त्यागी

यूपी के छोटे से गांव से आने वाली नैंसी त्यागी अपने इंस्टाग्राम पर कपड़ों की सिलाई करते-करते कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गई है फेस्टिवल में एक्ट्रेस बड़े-बड़े डिजाइनर की लाखों करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रही थी तो वही

https://khabarbulletin24.com/

नैंसी ने खुद ही अपना पूरा आउटफिट तैयार किया जिसके बाद पूरा सोशल मीडिया उनकी तारीफ करने में लग गया खुद बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी इस कहानी को देख प्रेरित होने लगे और उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने लगे |

नैंसी की कहानी

12वीं की पढ़ाई के बाद UPSC का सपना लिए दिल्ली शिफ्ट हो गई थी हालांकि कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ने लगी और इसी दौरान उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया वह सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की ड्रेस खुद सिलने के लिए फेमस हुई वह बाजार से कपड़ा लाकर सेलिब्रिटीज जैसी ड्रेस बनाने के लिए कई वीडियो पोस्ट करती इन्ही ड्रेस के चलते नेशनल इनफ्लुएंसर अवार्ड में भी वह नॉमिनेट हुई |

इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई कंपनी के जरिए पहुंची है जहां उन्होंने रेट कार्पेट के लिए खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी जो की 1000 मीटर कपड़े से बनी हुई थी और 1 महीने में उन्होंने खुद से सिलकर तैयार किया था |

cannes film festival 2023 से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़िए हमारे साथ https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed