Honey Trap के चलते इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, पाकिस्तान ने एक बार फिर से हनी ट्रैप का इस्तेमाल कर भारत के ब्रह्मास्त्र ब्रह्मोस मिसाइल का राज जानने की नापाक कोशिस की हे आइए जानते हे क्या हे पूरी बात ..
सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान भारतीय ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है, इसके लिए पाकिस्तान के द्वारा ISI के मुखबिरो को काम पर लगा दिया गया है। लेकिन हालिया घटना को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने नाकाम कर दिया हे बता दे की इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई हे जिसका नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा हे |
प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी
बहरहाल पता चला हे की पाकिस्तानी ISI एजेंट ने खुद चंडीगढ़ की लड़की बता कर भारतीय सख्श प्रवीण मिश्रा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में प्यार में फसाने की कोशिश की । बता दे की इस हनी ट्रैप में उसने अपना नाम सोनल गर्ग बताया । इसी प्यार के जाल में प्रवीण ने DRDO के खिलाफ जासूसी सुरू कर दी इसमें उसने ब्रह्मोस जेसे घातक मिसाइल कि जानकारी भी देने वाला था जो भारतीय सुरक्षा के लिए सावलिया निशान उठाता हे | न केवल ब्रह्मोस बल्कि जिसकी भी जानकारी प्रवीण के द्वारा दी गई हे भारतीय खुफिया एजेंसी वो जानकारी जुटाने में लगी हुई हे |
Honey Trap के चलते प्रवीण को फसाया प्यार के जाल में
लड़की बने ISI एजेंट ने प्रवीण से अपनी बात के दौरान बताया के वो भारत के बड़े IT संस्थान IBM में काम करती है , प्यार का झूठा नाटक दिखाते हुए उसने भारतीय ड्रोन ,विमानों मिसाइल सिस्टम में इंट्रेस्ट दिखाना सुरू कर दिया प्यार में पड़े प्रवीण मिश्रा ने इनकी जानकारी देना भी सुरू कर दिया लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रवीण DRDO के लिए काम नहीं करता था लेकिन एक छोटे तौर पर लिंक रखता था । जिसका फायदा ISI एजेंट के द्वारा उठाना था लेकिन भारतीय एजेंसियों के बदोलत ब्रोहमोस के जानकारी नही दे पाया और गिरफ्तार कर लिया गया।
DRDO का विस्तार बना खतरा
DRDO के ब्रांच लगातार केरला , हैदराबाद राजस्थान और अन्य जगहों से विस्तार करके 2026 में लखनऊ में भी खुलने वाली हे । बता दे की ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए सभी जरूरी सामान एक जगह से नही मिलते इसके लिए सरकारी के साथ साथ निजी उद्यमियों की भी मदत की जरूरत होती है । इन सभी कारकों को मिला के मिसाइल तैयार किया जाता है । जिसमे बहुत सी जानकारी निजी उद्यमियों तक पहुंच जाती हे | जो कंपनी के डाटा में स्टोर होती हे जिससे आसानी से हैकिंग और जासूसी की मदत से चुराया जा सकता हे |
बता दे की प्रवीण मिश्रा हैदराबाद के प्राइवेट कम्पनी में काम करता था , जहा से ब्रह्मोस मिसाइल कि जरूरत के समान लिए गए थे । और भी बहुत कुछ जानकारी जासूसी करके जुटा चुका था जिसे वो लड़की बने ISI एजेंट को देने वाला था। जब कई जगहों पर ब्रह्मोस मिसाइल बनने सुरू हो जायेंगे तो पाकिस्तानी ISI एजेंटो के लिए विकल्प ही विकल्प होंगे ।
लगातार भारत के दुश्मनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हे सीमा विवाद भी बढ़ रहा हे इसके चलते भारत सरकार को बहुत ही सतर्कता के साथ कदम उठाने की ज़रूरत हे | ओर भारत सरकार के संस्थान चाहे ROW हो CBI हो चाहे अन्य खुफिया एजेंसी हो इनमे ऐसे कर्मचारी हे जिनको AI ओर अन्य सोसल मीडिया के जरिए आसानी से फसाया जा सकता हे जिसके लिए भारत सरकार को सतर्क रहने की जरूरत हे | यह हनी ट्रैप का केस पहले भी हो चुका हे और आज ये दूसरी बार घटना घटित हुई हे |
ऐसे ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और हमारे whtsapp ग्रुप से जुड़िए आपका साथ ही हमारी ताकत हे | https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF