arvind kejrivalarvind kejrival

arvind kejrival भ्रष्टाचार के आरोपी के चलते जेल में बंद है । प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है की दिल्ली शराब नीति कैसे में अरविंद केजरीवाल का हाथ है। इस घोटाले में न केवल cm अरविंद केजरीवाल को ही नहीं बल्कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभी इन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। और केवल केजरीवाल के साथ दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसौदिया जेल में बंद हैं।

हाईकोर्ट ने गिफ्तारी को सही बताया , सुप्रीम कोर्ट में दलील

ED ke द्वारा पेश किए गए दलीलों को माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने सही बताया और कहा को ED के पास गिरफ्तार के लिए पर्याप्त सबूत हे और 9 समन भेजने के बाद भी वे पेश नहीं हुए । इसके बाद केजरीवाल ने 15 अप्रैल को हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की 15 अप्रैल को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल यानी आज की तारीख का निर्धारण किया था…

सुप्रीम कोर्ट में ED के 9 समन को क्यों टाला गया इस पर सवाल उठाया कोर्ट के इस सवाल पर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने जवाब दिया की केजरीवाल ने ED के सभी नोटिस का विस्तारपूर्वक जवाब दिया और CBI के बुलाने पर भी गए । इस आधार पर ED यह नहीं कह सकती की केजरीवाल बुलाने पर नही गए इसलिए उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । इसकी पूरी पूरा फैसला आना अभी शेष है आगे की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ। https://khabarbulletin24.com/ सुप्रीम कोर्ट ED के दलीलों को सही तरीके से चांच कर रही हे तथा जो लोकतंत्र पर आरोप लगाया गया हे उसकी भी रक्षा के लिए जुटी हुई हे|

arvind kejrival को ED ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया

केजरीवाल ने दावा किया की राष्ट्रीय स्तर की पार्टी पर लांछन लगाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है । उनकी गिरफ्तारी से स्वतंत्र वा निस्पक्ष चुनाव के अवसर का दुरुपयोग हुआ हे। केंद्र सरकार ने मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम का और ED की शक्तियों का गलत तरीके से उपयोग किया है । इससे AAP की क्षवि धूमिल होगी

जेल का जवाब वोट से ; किन्नर आंदोलन

सभी किन्नर समुदाय केजरीवाल को रिहाई को लेकर आंदोलन कर रहे हे । किन्नर समुदाय का कहना है कि बहुत से काम अभी पेंडिंग पड़े हैं । ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड अभी नहीं बना है , ट्रांसजेंडर समुदाय की सुनवाई नहीं हो रही है, न ही शिक्षा पर काम किया जा रहा है न ही स्वास्थ्य पर वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है राशन कार्ड नहीं बना हे ।

ट्रांसजेंडर समुदाय का AAP के साथ लंबे समय से जो बातचीत चल रही है थी । और बहुत से कम जो मिलकर करना था सभी पेंडिंग हो पड़े हैं । ट्रांसजेंडर समुदाय पहले से ही हसीए पर है। कार्यों के यथावत समय साध्य तरीके से पूर्ण हो , इसलिए अरविंद केजरीवाल की रिहाई हो, इसी कारण समुदाय के सभी लोग आंदोलन कर रहे है।

ट्रांसजेंडर समुदाय ने स्वयं को आदिवासियों, दलितों के समान अल्पसंख्यक कहा आगे कहा की हम वो अल्पसंख्यक समाज हे जो सड़को पर असुविधा के कारण खड़े हुए लोकतंत्र की राह देख रहे हे। अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर विपक्ष पक्ष दोनो को अपनी गरिमा में रहने का आह्वान किया है । लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने को कहा। ट्रांसजेंडर समुदाय का आरोप इस बात को लेकर भी ही उन्होंने कहा की केजरीवाल को जेल में डाल के आपने हमारी आवाज को दावा दिया

इसे भी पढ़े एक महत्वपूर्ण जानकारी

सभी सटीक और समय पर महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और अधिक से अधिक शेयर कीजिए साथ ही साथ हमारे whtsaap चैनल से भी जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed