राजस्थान के बीकानेर में अचानक जमीन धंसने का मामला सामने आया है। बीकानेर जिले में लगातार जमीन धंस रहा है जिससे जमीन में एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। यह गड्ढा देखकर लोगों के मन में एक जिज्ञासा और कोतवाल का विषय बन हुआ है की आखिर यह गड्ढा बना कैसे ?
बीकानेर पहुंच रहे लोग
यह गड्ढा एक बहुत बड़े इलाके में बन गया है जहां का नजारा देखना है में बहुत ही मनमोहक लगता है। इस मनमोहन नजरी को देखने के लिए लोग आसपास के इलाकों एवं दूर-दूर से देखने आ रहे हैं। युवा पीढ़ी गाड़ी का सेल्फी लेने, फोटो खींचने तथा रील बनाने के लिए वहां बहुत अधिक मात्रा में जमा हो रहे हैं। लोगों के इस तरह की हरकतों को देखकर किसी तरह की अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है।
इस घटना के बारे में पता लगाने के लिए बड़े-बड़े भूगर्भ वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जांच में लगे हुए हैं। बीकानेर जिले के जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने अनुमान लगा कर कहा की यहां पर एक कुआं अथवा तालाब रहा होगा जिसके वजह से यहां का जमीन लगातार धंस रहा है। जहां जमीन थी उसके आसपास सड़क और पेड़ पौधे भी थे जमीन के आसपास के पेड़ पौधे और सड़क भी ये सब गड्ढे में समा गए हैं।
प्रशासन ने लागू किया धारा 144
जब से जमीन धंसने की बात वायरल हुई है लोग उसके आस पास और इस जमीन धंसने का नजारा देखने के लिए भीड़ लगाने लगे और फोटो सेल्फी तथा रील बनाने लगे। जब यह बात प्रशासन को पता चली तो कोई घटना घटित न हो जाए अथवा कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए पुलिस ने वहां धारा 144 लगाकर वहां पर कड़ा पहरा लगा दिया जिससे लोग उसके आसपास ना जा पाए।
क्या है जमीन धंसने की वजह
राजस्थान के बीकानेर में अभी तक जमीन धसने का साफ-साफ वजह पता नहीं चल पाया है लेकिन वहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले यहां पर बिजली गिरी थी जिसकी वजह से इस गड्ढे को बिजली गाड़ी नाम से जाना जाता था। इस रहस्य का पता लगाने के लिए भूगर्भ वैज्ञानिक जांच में जुटे हुए हैं और सभी एंगल से जांच कर यह पता लग रहे हैं कि आखिरकार 1.5 बीघा जमीन का 150 फीट से ज्यादा धसने का वजह क्या है।
PM Modi को तू – तड़ाक, राहुल गांधी इस लेबल पर क्यों जाने मोदी की इस पर प्रतिक्रिया
PM Modi सहित सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक होने के कारण वादे करने और अपनी बातों को फैलाने के लिए जनसभाएं आयोजित कर रहे हे इसी बीच एक खबर सामने आ रही हे राहुल गांधी जनसभा के दौरान गली चुनाव के जेसे देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए चौकाने वाले शब्दों का प्रयोग करते नजर आए ।
राहुल गांधी ने अपनी जनसभा के दौरान कहा की मोदी डर गया , मोदी हिल गया, मोदी पैनिक कर गया , मोदी डरता है तो झूठ बोलता हैं, ये इसे शब्द हे जेसे आमचुनाव में या गली मुहल्ले में साधारण आदमी के लिए प्रयोग किया जाता है । क्या ये इस प्रकार की तू ताड़क की भाषा का इस्तेमाल कर राहुल गांधी वर्ल्ड मीडिया के सामने देश के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करना चाहते हे या बात कुछ ओर है जानने के लिए बने रहिए ..
राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूलते नजर आए और ऐसी भाषा का प्रयोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ करने लगे । इस आपत्तिजनक भाषण से राहुल गांधी कांग्रेस का ही टांग नीचे खींचते हुए नजर आ रहे हैं । खुद पर लगे नॉन सीरियस पॉलिटिशन का टैग हटाने के लिए राहुल ने अपने भाषण के दौरान UPA सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यों का क्रेडिट खुद ले लिया और मनमोहन सिंह को रिमोर्ट कंट्रोल प्रधानमंत्री कह दिया |