PM Modi सहित सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक होने के कारण वादे करने और अपनी बातों को फैलाने के लिए जनसभाएं आयोजित कर रहे हे इसी बीच एक खबर सामने आ रही हे राहुल गांधी जनसभा के दौरान गली चुनाव के जेसे देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए चौकाने वाले शब्दों का प्रयोग करते नजर आए ।
राहुल गांधी ने अपनी जनसभा के दौरान कहा की मोदी डर गया , मोदी हिल गया, मोदी पैनिक कर गया , मोदी डरता है तो झूठ बोलता हैं, ये इसे शब्द हे जेसे आमचुनाव में या गली मुहल्ले में साधारण आदमी के लिए प्रयोग किया जाता है । क्या ये इस प्रकार की तू ताड़क की भाषा का इस्तेमाल कर राहुल गांधी वर्ल्ड मीडिया के सामने देश के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करना चाहते हे या बात कुछ ओर है जानने के लिए बने रहिए ..
राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूलते नजर आए और ऐसी भाषा का प्रयोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ करने लगे । इस आपत्तिजनक भाषण से राहुल गांधी कांग्रेस का ही टांग नीचे खींचते हुए नजर आ रहे हैं । खुद पर लगे नॉन सीरियस पॉलिटिशन का टैग हटाने के लिए राहुल ने अपने भाषण के दौरान UPA सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यों का क्रेडिट खुद ले लिया और मनमोहन सिंह को रिमोर्ट कंट्रोल प्रधानमंत्री कह दिया |
राहुल गांधी का भाषण
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश की जनता अब समझ गई हैं की मोदी जी अरबपतियों के नेता हे उन्ही के लिए सब किया हे वो गरीबों के नेता नहीं है । इसके बाद से ही राहुल गांधी इसे शब्दों का इस्तेमाल करना सुरू कर दिया
आगे राहुल गांधी ने कहा की जैसे ही मैने देश के एक्सरे की बात की नरेंद्र मोदी कांपने लगा और कहा की उसकी आदत हे जेसे ही उसे डर लगता हे ना झूठ बोलना सुरू कर देता है, जेसे ही उसे डर लगता हे कभी वो पाकिस्तान की बात करेगा कभी चीन की बात करेगा तो वो एक के बाद एक झूट बोलना सुरू कर देता हे । मगर इस बार वो निकल नहीं पाएगा ।
वही इस बात पर पीएम और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जवाब दिया आइए जानते हैं प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
PM Modi की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक घोसनाए कर रही हे इनको यह घोसनाये देश को भी कमजोर करेगी और देशवासियों के परिवार को भी कमजोर करेगी । मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी को कांग्रेस के शहजादे कह कर संबोधित किया और कहा की वो इतने चिंतित हैं की आय दिन उन्हें मोदी का अपमान करने और मोदी के लिए भला बुरा कहना में मजा आ रहा हे ।
अपने मजे में इतने लीन हो गए ही की सोच समझ भी नहीं रहे क्या बोल रहे है। मोदी ने यह भी कहा कि मैं देख रहा हूं शोसल मीडिया में,टीवी में लोग चिंता भी जताते हे की देश के प्रधानमंत्री के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करना उचित नही है ,साथ में कुछ लोग तो दुखी भी हो जाते हे की मोदी जी को ऐसा क्यों बोला जा रहा है। मोदी ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए सभी से अपील की हे की राहुल गांधी की बात पर दुखी मत होइए।
आगे मोदी ने खुद को कामदार और उन्हें नामदार कहा ,और कहा के नामदर तो हमेशा से ही अपसबदो का इस्तेमाल करते आए है । नामदर कह कर मोदी ने साधारण शब्दों में कहा की बड़े आदमी है सेवा करना नहीं जानते केवल बोलते बस है।
क्या राहुल गांधी मोदी जी कह कर देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते है वो दिखावा है, क्या जो आज जनसभा के दौरान सब्दो का प्रोयोग किया गया वो दिखावा है , क्या राहुल गांधी मोदी को दुश्मन मानते है या प्रेतिद्वंदी मानते हे ।जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ आगी की जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और हमारे whtsaap ग्रुप से जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF