CM मोहन यादव के राज्य में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही हे , मुरैना लोकसभा सीट फिर से चर्चा में हे, मुरैना लोकसभा क्षेत्र में मुरैना जिला के अंबाह थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में में ताबड़ तोड़ फायरिंग हुई हे, यहां मतदान 7 मई को होना हे, और यहां से गोली बारी की खबरे आ रही हे तो क्या यहां चुनाव हो पाएगा जाने क्या है मामला..
cm मोहन यादव के क्षेत्र में अचारसंहिता की धजीय उड़ाई गई। भाजपा प्रत्यासी पर फायरिंग का आरोप लगाया गया cm मोहन यादव की इस घटना पर से किसी प्रकार से कोई विशेष टिप्पणी अभी तक नहीं आई हैं।
पूरी खबर पर नजर
मुरैना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेन्द्र सिंह सिकरवार के ऊपर जमकर गोली बारी की गई है ,इसके साथ ही कांग्रेस समर्थको पर भी गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है,बताया जा रहा है कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर जमकर जनसंपर्क के दौरान फायरिंग हुई है, इस गोली बारी में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई नरेन्द्र सिंह सिकरवार के साथ क्षेत्र के सरपंच बाल बाल बचे है।
फायरिंग से कांग्रेस समर्थको में भगदड़ मच गया मामले के जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस आपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की। और हालत पर अंकुश लगाया |
नरेंद्र सिकरवार ने मीडिया को बताया की में भैया के प्रचार में प्रचार करने गया था तो प्रचार के दौरान सोनू तोमर पिता बसंत सिंह तोमर अपने भाई और 4,5 लड़को के लेकर आया और आके अपसब्दो का प्रयोग करने के साथ सीधे ताबड़ तोड़ हवाई फायरिंग करने लगा ।
सोनू कहने लगा के हमारे नेताओ ने हमे कहा है कि इस गांव में बीजेपी के अलावा किसी और का प्रचार नहीं होना चाहिए , हमने फिर भी प्रचार किया तो ताबड़ तोड़ फायरिंग सुरू कर दी जिसमे हम बाल बाल बचे हे।
सिकरवार ने वीडियो पुलिस को दी है साथ ही उसने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की हे । पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है की सही आरोपी जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में होगा ।
पुलिस ने सोनू तोमर भाई गब्बर तोमर, अमन तोमर, भोला तोमर के ऊपर संदिग्ध रुप से फायरिंग करने का आरोप दर्ज कर लिया है और चांच में जुट गई है वही आरोपियों के परिवार वालों ने झूठा मामला दर्ज कर फसाने की साजिश की जा रही हे कहा है।
CM मोहन यादव के राज्य मुरैना से भाजपा प्रत्यासी की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रत्यासी शिवमंगल सिंह तोमर आज घटित घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और घटना की कड़ी निन्दा की । इस प्रकार की घटनाओं से निर्वाचक और निर्वाचितो और दोनो पर प्रभाव पड़ेगा जनता पर गलत संदेश जाएगा ।
भाजपा प्रत्यासी ने कांग्रेस प्रत्यासी से पुनः अपना प्रचार सुरू करने तथा आम जनों से इस प्रकार की क्रिया की पुनरावृत्ति न करने की सहृदय से गुजारिश की हे।शांति पूर्ण ढंग से निर्वाचन पूरा हो सके और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो यही सब कहते हुए भाजपा प्रत्यासी ने कहा कि इन सब घटनाओं से भाजपा का कोई संबंध नहीं हे| इस प्रकार का बयान पुलिस तथा जनता को दिया हे|
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस का कहना है दोनो पक्षों में पुराना विवाद था जिसके चलते गोलियां चली है, पुलिस ने बताया हे गुड्डू तोमर और सोनू तोमर में पुरानी रंजिश थी और सोनू तोमर पर 2019 में भी फायरिंग का आरोप लगा हुआ हे और पहले भी यहां अन्यो पर फायरिंग की घटना कर चुका है । इन दोनो की पुरानी रंजिश ही, इस घटना के पीछे हे या नहीं इसकी पुलिस तह से चांच कर रही है।
इसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ हम आपको सही और सटीक जानकारी समय पर उपलब्ध कराएंगे हमारे व्हाट ग्रुप पर जानकारी पाने के लिए जुड़िए | https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF