लोकतंत्र के लिए मतदानलोकतंत्र के लिए मतदान

मंडला डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र में शादी के दिन दुल्हन शेफाली यादव और बहुत से युवक युवतियों ने भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं में उत्साह जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंचे।

डिंडोरी निवासी सेफाली यादव ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर मतदान करने मतदान केंद्र आई और अपना मतदान किया। साथ ही दुल्हन ने शादी से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी किया।

डिंडोरी की रहने वाली सुश्री मेघा जैन हल्दी रसम के दौरान देश के प्रति अपने जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अपने नजदीकी मतदान केंद्र सब्जी मंडी डिंडोरी पहुंचकर अपना मतदान किया। सुश्री मेघा ने संदेश दिया कि सभी नागरिकों को हर हाल में वोट अवश्य करना चाहिए।

युवक ने किया हल्दी के साथ मतदान

डिंडोरी के रहने वाले एक युवक ने हल्दी लगवाकर मतदान किया शादी के दिन मतदान केंद्र खैरभगदू आकार अपना अमूल्य वोट दिया और साथ ही कहा की आप भी अपना फर्ज निभाएं और मतदान करने जरूर जाएं। भारत के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं वोट जरूर करें।

110 वर्ष की वृद्ध महिला ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शहपुरा निवासी 110 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती फुलझर बाई बनवासी ने मतदान किया। और लोगों से वोट डालने की अपील की। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में डिंडोरी (M.P.) निवासी मतदान केंद्र बोना के अंतर्गत आने वाले बैगा जनजाति की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज सांवरकर बढ़ चढ़कर मतदान किया और जिले के सभी नागरिकों को भी मतदान करने को अपील किया।

लोकतंत्र के लिए मतदान
लोकतंत्र के लिए मतदान

बैगा महिलाओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में डिंडोरी (M.P.) निवासी मतदान केंद्र बोना के अंतर्गत आने वाले बैगा जनजाति की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज सांवरकर बढ़ चढ़कर मतदान किया और जिले के सभी नागरिकों को भी मतदान करने को अपील किया।

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने किया निरीक्षण

मतदान के दौरान डिंडोरी कलेक्टर श्री विकास मिश्रा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी डिंडोरी, शासकीय प्राथमिक शाला खुरकी टोला डिंडोरी, माध्यमिक शाला धनुवासागर, प्राथमिक शाला चटुवा, माध्यमिक शाला घानाघाट, शासकीय प्राथमिक शाला डांडबिछिया, शासकीय प्राथमिक शाला कूड़ा, मिनी आंगनवाड़ी सरैहन टोला, शासकीय माध्यमिक शाला पुरानी डिंडोरी में मतदान हेतु तैयारी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने मतदान केंद्र में पेयजल व्यवस्था मेडिकल किट रैंप मतदान दल के लिए शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रथम चरण केलिए मतदान प्रक्रिया आज संपन्न हुई। मंडला लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14 के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र शहपुरा क्रमांक 103 और डिंडोरी क्रमांक 104 में सफलतापूर्ण मतदान संम्पन्न हुआ।
मतदाताओं में मतदान के प्रति जिले भर में उत्साह देखा गया। जिसके तहत समाज के सभी वर्गों ने मतदान में भाग लिया। मतदाता अपनी संस्कृति के अनुसार जनजातिय परिधान में तैयार होकर मतदान करने पहुँचे।


मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं के लिए छाया, आँचल कक्ष, वृद्ध कक्ष, व्हीलचेयर, रैंप, आदि व्यवस्थाओं को शामिल किया गया था और प्रकृति संरक्षण का सन्देश देते ग्रीन पोलिंग बूथ आकर्षण का केंद्र रहे। जिले की शहपुरा विधानसभा क्षेत्र 103 के 336 मतदान केंद्रों पर कुल 72.45 प्रतिशत और डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 के 319 मतदान केंद्रों पर कुल 75.95 प्रतिशत मतदान हुआ। डिंडोरी जिले में कुल मतदान 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें पुरुष 74.87 प्रतिशत और महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत 73.40 रहा। इस प्रकार से जिले में कुल 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ।


मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी, जिसके तहत डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के दंडविदयपुर मतदान केंद्र के दिव्यांगजन मतदान दल ने सबसे पहले आकर चंद्र विजय कॉलेज में सामग्री वापसी की। जिला प्रशासन ने मतदान दलों का स्वागत फूलमाला और तिलक से किया गया।

इजरायल ईरान युद्ध : ईरान के इसफ़हान क्षेत्र पर किया गया हमला, आगले 2 दिन मे युद्ध की संभावना

जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़िए।https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *