इजरायल ईरान युद्धइजरायल ईरान युद्ध

इजरायल ईरान युद्ध की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हे , इजरायल द्वारा ईरान पर घातक ड्रोन से हमला किया गया , दुनिया भर की मीडिया इस न्यूज को कवर कर रही है। ईरानी न्यूक्लियर रिएक्टर इस्फ़ाहन क्षेत्र के पास हमला किया गया हे , हालाकि बाद में एक के बाद एक रिपोर्ट आती गई इजरायल , USA , ईरान रिपोर्ट में सभी ने इस बात को स्वीकारा हे की किसी प्रकार के मिसाइल से हमला नहीं किया गया है ।

इजरायल ईरान युद्ध की स्थिति ; 2 दिन मे हो सकता हे युद्ध

ईरान की सरकार लगातार अपनी मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से दावा कर रही हे की ईरान पर कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है , ईरान में सब नॉर्मल स्तिथि में है, थोड़ा सा हमले की आसंका थी इसलिए ईरान की सरकार ने अपनी सभी उड़ने रद्द कर दी थी, मगर अब वो स्तिथि भी नॉर्मल हो गई है। ईरान इन सबसे ये कह रहा हे की हमारा बाल भी बांका नहीं हुआ सब ठिक है|

https://khabarbulletin24.com/

हालांकि ईरान को एक बात अपनी रिपोर्ट में बोलनी पड़ रही हे की ड्रोन से तो हमला किया गया है । ओर ईरान ने जवाब देते हुए अधिकांस ड्रोन नष्ट कर दिए है । साथ ही साथ ईरान ने इस बात की घोषण की हे की यदि किसी भी प्रकार से हानि होती है तो हम 1000 से अधिक ड्रोन ओर बेलिस्टिक क्रूज मिसाइल से हमला करेंगे ।

इजराइल ने भी इस बात को स्वीकार किया हे की ईरान के इस्फाहन शहर के पास एक मिलिट्री बेस हे वहा पर ड्रोन से हमला किया गया हे । इस्फाहान शहर न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शहर हे । सबसे चौंकाने वाली बात ये है की ईरान के भीतर से ही यह हमला किया गया हे । ईरान के दावे के अनुसार सभी ड्रोन नष्ट कर दिए गए है। किसी भी प्रकार से जन माल की हानि नहीं हुई है , हमले के दौरान ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गया था जिससे स्तिथि नियंत्रण में रही ।

सबसे पहले ईरान ने लगभग 300 ड्रॉन्स से, बैलेस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला किया जवाब में इजरायल ने ड्रोन से हमला किया , तो कही ये शिलशिला युद्ध का रूप न लेले आने वाले 2 दिन चिंतत करने वाले हे क्योंकि इसी बीच ईरान से दोबारा हमले की आसंका है। ईरानी डिफेंस फोर्स के आदेश का इंतेजर

युद्ध की सुरुवात

सबसे पहले ईरान ने लगभग 300 ड्रॉन्स से, बैलेस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला किया जवाब में इजरायल ने ड्रोन से हमला किया , तो कही ये शिलशिला युद्ध का रूप न लेले आने वाले 2 दिन चिंतत करने वाले हे क्योंकि इसी बीच ईरान से दोबारा हमले की आसंका है।

युद्ध पर इलोन मस्क की प्रतिकृया

इन्ही रिपोर्ट के बीच में इलोन मस्क ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि रॉकेट मिसाइल भेजना हे तो किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए मत भेजो बल्कि अंतरिक्ष पर भेजो,जिससे विभिन्न ग्रहों तक पहुंचा जा सके । इजराइल डिफेंस फोर्स ITF इस विषय पर विचार कर रही हे।

इलोन मस्क का यह ट्वीट दुनिया भर गिरते शेयर बाजार के दुख को दिखा रही हे क्योंकि इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला का शेयर पिछले 6 महीने में 30%से भी ज्यादा गिर चुका हे। जब भी युद्ध हुआ चाहे ईरान हो इराक हो सीरिया हो रुसी युद्ध या यूक्रेन संकट हो शेयर नकारात्मक रूप से प्रेवाभित होते है।

बीते दिनों आपको पता होगा कि ईरान ने लगातार 120 बेलेस्टिक मिसाल से इजरायल पर हमला किया जवाब में इजरायल ने न्यूक्लियर रिएक्टर क्षेत्र इस्फाहन में ड्रोन से हमला कर दिया , तो क्या ये हमला अब समफ्त हो जाएगा क्या ईरान अब दोबारा हमला नहीं करेगा ,या ये हमला भी रसिया – यूक्रेन के जेसे निरंतर चलने लगेगा आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़िए।https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed