मशहूर कन्नड़ एक्टर द्वारकिशमशहूर कन्नड़ एक्टर द्वारकिश

द्वारकिश (Dwarkish) के नाम से मशहूर कन्नड़ एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बंगल शामा राव द्वारकानाथ (Bungle Shama Rao Dwarkanath) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें द्वारकिश के नाम से जानते हैं। यह बहुत ही शोक का विषय है। द्वारकिश का जन्म 19 अगस्त 1942 को बेंगलुरु के इत्तिगेगुडु में हुआ था।बताया जा रहा है को 81 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है की उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

द्वारकिश सबसे पहले अपने शुरुआती दिनों में बिजनेस करते रहे हैं उन्होंने अपना बिजनेस मैसूर में शुरू किया था। इसके बाद उनका मन फिल्म इंडस्ट्री की ओर आकर्षित हुआ और उन्होंने 60 के दशक में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की। अपने फिल्म की शुरुआत में उन्होंने कहानी लिखनी शुरू की और कई फिल्मों में भी उन्होंने डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। कन्नन भाषा की प्रसिद्ध फिल्म ‘हंसुर कृष्णमूर्ति’ (Hunsur Krishnamurthy) में द्वारकिश ने ही डायरेक्टरी की है।

कन्नड़ अभिनेताओं ने किया शोक व्यक्त…

कन्नड़ अभिनेताओं ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। द्वारकिश की काफी लंबे समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। उनका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नही था। बढ़ती उम्र की वजह से वे लंबे समय से बीमार थे। मंगलवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

द्वारकिश का फिल्मी सफर

द्वारकिश ने अपने फिल्म इंडस्ट्री में 100 ज्यादा फिल्मों में काम किया था और 50 से ज्यादा फिल्मों में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। उन्होंने किशोर कुमार को कन्नड़ गाना ‘आदु आता आदु’ गवाया था। जिससे किशोर कुमार का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान छप गई थी।

उन्होंने ने पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटे छोटे रोल की भूमिका से की बाद में जब वे डायरेक्टर बने तो उन्होंने ऐसे फिल्मों का निर्माण किया की वे कई दशकों तक लोगों के दिलों पर झूमते रहे और सिनेमा जगत में धमाका मचाते रहे। उनकी फिल्म एक के बाद एक हिट होने लगी।

द्वारकिश ने अपने फिल्म में हास्य प्रधान भूमिकाओं के लिए मशहूर थे। उन्होंने लोगों को हंसाने वाली किरदार की अहम भूमिका निभाई है । उनकी कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता था जिसने उन्हें राज्य में घर घर का फेवरेट बना दिया। कॉमेडी किरदार फिल्मों के कारण ही वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में फेमस (femous) हुए थे।

हमारी वेबसाइट में और पढ़ें…

लोकसभा चुनाव: 17 अप्रैल को होगा राहुल और अखिलेश का अंतिम प्रचार यूपी के गाजियाबाद से होगा शुरूआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed