IPL 2024 का आज 25 वा मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया | आज का मैच दर्शकों में रोमांच से भरा रहा मैच की शुरुवात में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया | वही बेंगलुरु अपने धारदार पारी के चलते 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के चलते 197 रनो का लक्ष थामया| इसी के साथ मुंबई 2 मैच जीत कर 4 प्वाइंट के साथ 7 वे स्थान पर और बेंगलुरु की टीम 5 मैचों में 1 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल पर 2 प्वाइंट के साथ 9 वे स्थान पर हे |
MI का महा मुकाबला
मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर RCB का हुआ का स्वाद चखाया | मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने की आरसीबी की गेंदबाजों की खतरनाक धुलाई करते हुए गेंद के धागे तक खोल दिए , ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने दिया अब तक का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन और दूसरा मैच में जीता दिया मुंबई इंडियंस को ।मुंबई के जीत में बुमराह, रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव का रहा महत्वपूर्ण योगदान | इसी के साथ मुंबई को मिली दूसरी जीत |
इशान किशन ने बनाई एक शानदार स्कोर 34 गेंदों पर 69 रन की परी जड़ दिए 7 चौके 5 छक्के के साथ ।रोहित शर्मा का स्कोर 24 गेंद में 38 रन 3 चौके 3 छक्के के साथ पहुंचा । सलामी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने की शानदार रनो की बारिश हिला दिया स्टेडियम सूर्या की पारी में 19 गेंदों में 52 रन खुश हो गए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जड़ दिए स्काई ने 4 सिक्स 5 चौके के साथ ।हार्दिक पांड्या ने सिक्स मारकर दिलाया मुंबई इंडियंस को जीत ।जसप्रीत बुमराह का मुंबई के जीत में रहा महत्वपूर्ण योगदान लिया 4 ओवर में 5 विकेट दिया RCB को जोरदार झटका , खोल दिए बुमराह ने पंजे दिलाया मुंबई इंडियंस को जीत।
सूर्य कुमार क्रीस पर आते चौके और छक्के की बरसात कर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड उन्होंने कुल 19 गेंदो में 52 रन चौके और छक्के के साथ बेहतरीन साझेदारी की । वही सलामी बल्लेबाज इशान किशन की बल्लेबाजी को देखकर आरसीबी के गेंदबाज खतरनाक दहशत में आए मोहम्मद सिराज की गेंदों के चलते अच्छा स्कोर खड़ा किया । इशान किशन ने 34 गेंद पर 69 रन के साथ 7 चौके 5 छक्के भी जड़े | इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव ने कर दिए आरसीबी के गेंदबाजों को चारों खाने चित |
इसी के साथ फैफ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक की शानदार ताबड़तोड़ पारी हो गई बे असर , मुंबई इंडियंस के जीत पर जसप्रीत बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा 5 विकेट चार ओवर में लेकर RCB को हार का स्वाद चखाया | इसी के साथ बमराह को मन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला |
RCB की चौथी हार
आरसीबी के खिलाड़ियों की एक और हार के चलते दिला दी मुंबई इंडियंस को जीत डुप्लेक्स की परी गई बेकार 61 (40 गेंदों में ) मैक्सवेल हुए 0 पे आउट लेकिन सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार 50(26 गेंदों में ) दिनेश कार्तिक 53 (23 गेंदों ) की शानदार अर्धस्तकीय पारी कबीले तारीफ थी | आरसीबी के बॉलर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाई लक्ष्य तक पहुंचने में ।
IPL में मुंबई की ये दूसरी जीत दर्ज की गई तो वी वही RCB की ये 4 वी हार हे इसी के साथ बेंगलुरु की टीम स्कोर बोर्ड में निचले पायदान पर पहुंच गई हे | बेंगलुरु का प्रदर्शन सही नही रहा हे पिछले मैचों में RCB की हार का क्या कारण रहा हे जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ..
आगामी मैचों की सभी जानकारी सबसे सटीक पाइए हमारे साथ हमारे चैनल को सबसाइब कीजिए ताकि स्पोर्ट्स से और एजुकेशन रिलेटेड सभी जानकारी आप तक पहुंच सके | https://khabarbulletin24.com/