IPL 2024: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले का आगाज 9 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा ।
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अभी तक कुल चार मैच का सामना किया जिसमे में से 2 मैचों में जीत के साथ बढ़त बनाई वही जबकि दो मैच में 2 हार का सामना भी किया। पिछला मैच में पंजाब ने गुजरात को उनके घर में जाके 3 विकेट से हराया था इसी के साथ पंजाब इस वक्त आईपीएल 2024 की अंक तालिका 6 स्थान पर जा पहुंची , जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पैट कमिंस की कप्तानी के चलते चार में से दो ही मैच में जीत हासिल की है । पिछला मैच हैदराबाद का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था जिसमे हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से धूल हराया थी।
पंजाब बनाम हैदराबाद किसके जीतने की ही उम्मीद
कुल मैच- 21
पंजाब के जीत- 14
हैदराबाद की जीत- 07
आईपीएल के इतिहास में अभी पंजाब और हैदराबाद के बीच में 21 मुकाबले खेले गए हैं उसमे से सबसे जायदा हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाजों के चलते 14 मैचों के साथ बढ़त बनाई और वही पंजाब ने कुल केवल 7 ही मैच जीते । पिछले मैचों से पता चलता हे की हैदराबाद की टीम भरी पड़ सकती है लेकिन आईपीएल 2024 में दोनो टीमों के प्रदर्शन को देखे तो लगभग समान ही रहे हे क्योंकि दोनो टीमों ने अपने प्रेतिद्वंदियो के खिलाफ 2,2 मैच जीतकर नाबाद रहे हे।
इसलिए कल के मैच में अनुमान लगाया जा रहा हे की भारी रोमांच देखने को मिल सकता हे वही पंजाब को कल का मैच जीतने के लिए काफी तैयारी करनी होगी गुजरात को तो उन्होंने घर में घुस के हरा दिया था लिकिन वही हैदराबाद की बात की जाए तो वो बहुत दमदार टीम हे आसानी से हर नही मानेगी| आइए पिच रिपोर्ट से अनुमान लगाए किसके जीतने के ज्यादा असर हे |
मोहाली की सबसे सटीक पिच रिपोर्ट
इस पिच में बॉलर्स को काफी फायदा मिलता है क्योंकि एक रिपोर्ट से यह पता चला हे की देश के यह पिच देश के सबसे तेज स्पिन बॉलर्स के लिए स्वर्ग के समान पिच हे । यह बॉल स्पिन इस प्रेकर से स्पिन करती ही बल्लेबाजों को बचने का मौका नहीं सीधे बेंट से टकरा के स्टंप में सीधे घुस जाती है । हैदराबाद के गेंदबाजों का लोहा तो पूरा आईपीएल मानता हे लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों को भी सलीका पता हे की किस मैदान में कैसा बेट चलना हे | इसी के साथ पिच में गेंदबाजी की बात करे तो
पहले गेंदबाजी करने आई टीम अच्छा फायदा उठा सकती है क्योंकि मैच के सुरूवती दौर में कड़क लेकिन थोड़ी नामी वाली होती है जिससे गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। ऐसा इस आधार पर कहा जाता है क्योंकि आईपीएल का तो यह एक ही मैच हुआ जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटलस के बीच मुकाबला है लेकिन T 20 मैच संपन्न कराए जा चुके है। उसी से आंकड़ा निकल कर आया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हे
पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (कप्तान),जितेश शर्मा (विकेटकीपर),प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह,यरस्टो,शशांक सिंह, सिकंदर रजा।
इम्पैक्ट प्लेयर- कुछ इस प्रकार हे
विदवथ कावेरप्पा,आशुतोष शर्मा,तनय त्यागराजन, नाथन एलिस,राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद:
पैट कमिंस (कप्तान),हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा,नितीश रेड्डी, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन ,शाहबाज अहमद,अब्दुल समद, एडेन मार्करम।
इम्पैक्ट प्लेयर- कुछ इस प्रकार हे
उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर,ट्रेविस हेड,ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।
मैच के स्कोर से अन्य सभी स्पोर्ट्स से संबंधित सभी जानकारी हम आपको सबसे पहले और सटीक तरीके से देंगे हमारे साथ जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब कीजिए हमारे चैनल को | https://khabarbulletin24.com/