CSK vs SRH highlights: दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई की लगातार दूसरी हार जाने क्या हे हार का करणCSK vs SRH highlights: दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई की लगातार दूसरी हार जाने क्या हे हार का करण

आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमें हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के अर्धशतक और अभिषेक शर्मा की 12 गेंदों में ही 37 रनो की धारदार पारी के चलते हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट के भारी के नुकसान के साथ हराया हैदराबाद ने महज 18.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान के साथ चेन्नई के 165 रनो के लक्ष को पर किए और अपने 4 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की | दोनो टीम्स में एक खतरनाक रॉयल मुकाबला हुआ आइए समझते हे ..

चेन्नई के हार के कारण..

बोलर्स के धारदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शुरुवात में ही हैदराबाद के हेड और अभिषेक ने 17 गेंदों में 46 रनो के साझेदारी के वही एडेन मार्कराम (42 गेंदों में 60) ट्रेविश हेड (24 गेंदों में 31 रन) की बेहतरीन अर्धशकीय पारी खेली | जीत दिलाने वाले बोलर्स की बात की जाए तो उनमें मोइन अली ने 2 विकेट और वही दीपक चाहर और महीश तीक्षणा ने 1,1 विकेट लिया जो चेन्नई के नामी बल्लेबाज थे | इन बल्लेबाजों के पवेलियन जाने के बाद चेन्नई दबाव में आ गई|

हैदराबाद के नामी बल्लेबाज मार्कराम ने अपने 14 वे ओवर में मोईन के खिलाफ 35 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी स्कोर के साथ इस दमदार गेंदबाज ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर मार्कराम को चलता कर दिया |

चेन्नई के नामी बल्लेबाज शिवम दुबे 45 (24 गेंदों में 2 चौके , 4 छक्के जड़े ) रनो की ताबड़ तोड़ पारी के बाद भी चेन्नई के टीम बड़ा स्कोर नही कर पाई | हैदराबाद की तेज गेंदबाजी के चलते और बहुत सूझ बूझ से काम लेना वाली चेन्नई की टीम भी अपनी रन गति को बढ़ा सकने में नाकाम रही | चेन्नई के अन्य बल्लेबाज भी मैदान में रन गति बढ़ाने के लिए भारी संघर्ष करते नजर आए |

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (21 गेंदों में 26 रन ) अजिंक्या रहाण (30 गेंदों में 35 रन ) रविंद्र जडेजा (23 गेंदों में 26 रन) |

चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान हैदराबाद के नामी बल्लेबाज मुकेश ने अभिषेक के खिलाफ 27 रन बटोरा इसके बाद उन्होंने चाहर के खिलाफ भी चौका और चक्का जड़ा तब हुआ था | उनसे एक चूक हुए बड़ा शॉट मरने के चक्कर में अपना बेंट घुमाया और जडेजा को कैच दे बैठे | इसके बाद आए मार्कराम ने और हेड ने क्रेमशः तेक्षणा ओर तुषार देशपांडे के खिलाफ चौके छक्के की भारी बारिश कर दी और इसी के साथ टीम का स्कोर पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बना पाने में हैदराबाद की टीम सफल रही |

इसी के साथ मार्कराम ने अपने 9 वे ओवर में जडेजा की गेंदबाजी के चलते चक्का और दो रन बनाकर टीम के रनो का शतक पूरा किया यह स्कोर मार्कराम ओर हेड की शाजेदारी से बन पाया लेकिन वही तीक्षण ने अपने ओवर के दौरान हेड को आउट कर दोनो की साझेदारी को तोड़ा |

चेन्ननई की ताकत का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता हे की भारी दबाओ के कारण भी हैदराबाद की टीम की रन गति पर अंकुश लगाकर जीत को आगे की ओर धकेल दिया अर्थात विलंब किया लेकिन वही इसी बीच 16 वे ओवर में शाहबाज ने मोइन के खिलाफ चक्का जड़ा और आउट हुए लेकिन वही नितेश रेड्डी ने 19 वे ओवर में छक्के के साथ हैदराबाद की टीम को जीत दिलाई |

चेन्नई की लगातार दिल्ली के साथ हारने के बाद से दूसरी हार हे , देखते हे ये शिलशिला कहा तक जाता हे आगामी मैच निर्णायक की भूमिका में हो सकता हे|

ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको सबसे पहले और सटीक जानकारी देंगे हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए जिससे आपको हमारी जानकारी मिल सके | https://khabarbulletin24.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed