लोकसभा चुनाव के चलते आज मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में आज 17/04/2024 दिन बुधवार को रोड शो किया और साथ ही लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव इससे पहले बालाघाट जिले में लोकसभा चुनाव का प्रचार किए इसके बाद उनका डिंडोरी में आगमन हुआ जहां उन्होंने सबसे पहले रोड शो किया फिर जन सभा को संबोधित किया।
मोहन यादव क्या बोले
जनसभा में उन्होंने कांग्रेस की हालत की बात करते हुएकहा कि करते हुए कहा की…आदिवासी समाज ने बहुत दिनों से कांग्रेस का बहुत साथ दिया है लेकिन आज कांग्रेस की हालत ऐसी खराब हो चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी के विधायक अपनी पार्टी को छोड़ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले के विधायक कमलेश साहू जो गोंड समाज से आते हैं। जो की तीन बार विधायक रहे हैं।उन्होंने ने कहा की कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस जहाज डूब रहा है इसलिए हम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इसकी शुरुआत सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई। और का हमारी पार्टी सबको बहुत ही सम्मान देती है जैसे ही सब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए उन्हें केंद्र का मंत्री बनाया गया।
आयुर्वैदिक कॉलेज की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना करने की बात कही है। उन्होंने फगन सिंह कुलस्ते से पूछते हुए कहा की आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम रानी दुर्गावती अवंती बाई दलपत शाह के नाम पर रखा जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमारे काम को ऊपर विश्वास करते हैं जो मोदी जी के काम पर विश्वास करते हैं वह बिना किसी संकोच की हमारे साथ आ रहे हैं और जो हमारे साथ आ रहे हैं उनका इज़्ज़त करना हमारा परम कर्तव्य है।
उन्होंने कहा यह बीजेपी है। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विश्वास और सबका विश्वास सबका प्रयास।
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव 31 मार्च को डिंडोरी के गाड़ासरई में कर्मा बाई धर्मशाला परिसर पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने इस समय मैं कहा था कि उन्हें डिंडोरी से इतना प्रेम है कि जो भी मांगोगे मैं सब दूंगा।
फग्गन सिंह क्या बोले
फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभी मतदाताओं को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि आप अपना अहम वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। कुछ मोदी जी के आने से इस देश का और डिंडोरी का बहुत विकास हुआ है।
हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ आवाज बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे कोई भी गरीब आदमी बिना छत के नहीं रहेगा और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे। इसके अलावा किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान को ₹2000 दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे डिंडोरी जिले में 7 लाख 17000 लोगों को पांच तरह की सेवाओं का व्यक्तिगत लाभ दिया गया है और यह संख्या लगातार बढ़ती रहेगी।
मोदी की गारंटी लहराया परचम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी की गारंटी की बात करते हुए कहा कि गरीब अमीर ऊंच नीच जो कोई भी है सबके लिए एक ही कानून है एक ही गारंटी है चाहे वह मंत्री बन जाए या मुख्यमंत्री बन जाए या कोई बड़ा नेता हो अगर गलत काम करेगा तो जेल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्य हैं और भारत के भविष्य को बनाए रखना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है।
हमारी वेबसाइट में और पढ़ें…
लोकसभा चुनाव: 17 अप्रैल को होगा राहुल और अखिलेश का अंतिम प्रचार यूपी के गाजियाबाद से होगा शुरूआत…