मोदी सरकार की गारंटी : गरीबी हटाने की क्रांति ,जाने PM मोदी की कुछ विशेष घोषणा के साथ विशेष अभिभाषण..मोदी सरकार की गारंटी : गरीबी हटाने की क्रांति ,जाने PM मोदी की कुछ विशेष घोषणा के साथ विशेष अभिभाषण..

मोदी सरकार की गारंटी : लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू ही चुकी है , पहले चरण की वोटिंग से ठीक 5 दिन पहले ही अंबेडकर जयंती पर BJP ने चुनाव के लिए अपना घोसणा पत्र जारी किया आइए देखते हे क्या इस घोषणा पत्र में..

भाजपा के संकल्प पत्र में युवाओं , महिलाओं, किसानों से लेकर गरीबों पर भी खास फोकस है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया हैं जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की मोदी की गारंटी पर आधारित है जिसमे
गरीब, युवा , किशन सहित आधी आबादी के लिए काफी कुछ है। संकल्प पत्र जारी करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम परिणाम लाने के लिए काम करते है हमारा फोकस निवेश से लेकर नोकरी तक है। मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी, गरीबों को पोषण युक्त भोजन मिले ये सरकार की योजना है , सरकार की कोशिश है कि गरीबों की थाली संतोष युक्त हो

मोदी सरकार की गारंटी ; विशेष घोषणा

  1. सत्ता बने रहने पर भाजपा ने जनता से ये बड़ा वादा किया हे की 70 साल आयु से ज्यादा के सभी वरिष्ठ नागरिकों नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा , नागरिक चाहे अमीर हो या गरीब योजना का लाभ सभी को मिलेगा वाला हे |
  2. किन्नर समुदाय के लोगो को भी आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं के दायरे में लाया जाएगा , PM मोदी ने कहा 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगो को 5 लाख तक के इलाज की सुविधा होगी |
  3. भाजपा देश के कोने कोने में वंदे भारत ट्रेन का विस्तार करने की घोषणा की है। उसी विकसित भारत के तर्ज पर आज अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और बस करीब पूर्ण होने की कगार पर हे भाजपा का संकल्प हे को आने वाले समय में दक्षिण भारत पूर्वी भारत में 1,1 बुलेट ट्रेन चलाकर आधुनिकत की और जाने से अपना पहला कदम उड़ाएंगे इसके लिए सर्वे का काम जल्दी ही सुरु होगा ।
  4. भाजपा का एक बड़ा संकल्प भारत को एक पूर्ण फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है जिससे किसान का फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे । भारत को ग्लोबल न्यूट्रीशन हब बनाने के लिए भाजपा श्री अन्ना पर बहुत बल देगी इससे 2 करोड़ से भी ज्यादा छोटे किसानों को विशेस लाभ होगा ।
  5. भाजपा ने 5 साल के अंदर 3 करोड़ गरीबों को पक्का घर देगी। भाजपा ने दावा किया है भाजपा सरकार ने 4 करोड़ से भी ज्यादा पक्के घर बनाकर दे दिया है। अतिरिक्त परिवार जो गरीबी बिना घर के जीवन व्यतीत कर रहे है उन्ही 3 करोड़ परिवार को पक्का घर देगी ।
  6. अभी तक सस्ते सिलेंडर घर ,घर पहुंचाए है अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस पहुंचने के लिए तेजी से काम करने का वादा कर रहे है।
https://khabarbulletin24.com/

मोदी का अभिभाषण

मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा की “आज बहुत ही शुभ दिन है देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का उत्साह हे। पूरे भारत में आनंद का माहोल हे, बंगाल में पोयला बैशाख का आनंद हे , असम में बोहाग बिहू के साथ देश भी बैसाखी का जस्न भी माना रहा है , उड़ीसा में पाना संकारांति हो, केरल में बिशु हो या फिर तमिलनाडु में नव वर्ष पुखंडू हो सबको शुभकामनाओं का दौर चल रहा है | “

आज नवरात्रि के 6 दिन हम सभी मां कात्यायनी के पूजा करते ही और मां कात्यायनी अपने दोनो भुजाओं में कमल धारण किए हुए हे ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद हे इनके साथ सोने में सुहागा आज अंबेडकर की जयंती हे ऐसे पवन समय में भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को सामने रखा है में अपने सभी देशवासियों को सुभकामनाएं देता हु |

PM मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी भाजपा कार्यालय में मौजूद थे । संकल्प पत्र जारी करने से पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी कार्यालय में नेताओ को संबोधित करते हुए कहा जब हम संकल्प पत्र जारी कर रहे है तो हम सीखेंगे और चर्चा करेंगे की हम PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 सालो तक देश को सेवा केसे करेंगे |

नड्डा ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए आगे कहा की जो 30 सालो में नही हुआ 3 दिन में हो गया संसद में महिलाओं को आरक्षण दिया गया , कोरोना कल के दौरान सरकार मजबूती से लड़ी, भाजपा ने आर्टिकल 370 हटाया , PM आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, 50 करोड़ जनधन खाते में से 55.5 प्रेतिशत खाते महिलाओं के नाम पर है।

इसे भी पढ़े ..

MP CM मोहन यादव का रोड शो

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed