महुआ मोइत्रा जो की एक टीएमसी नेता है उनके एक वीडियो उन्हें सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है मित्र का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। महुआ ने अपनी एनर्जी सोर्स के बारे में एक अजीब सा बयान पेश किया है। आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा अपने एनर्जी सोर्स के बारे में
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्ण नगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिससे सोशल मीडिया में काफी बवाल मच गया है। जब उनसे कोलकाता के एक रिपोर्टर ने यह सवाल किया की आखिर क्या वजह है जिस के कारण वह इतनी एनर्जी के साथ जनता के बीच रहती हैं तो इस बात का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा है कहा कि- मेरी एनर्जी के पीछे की वजह है सेक्स।
क्या पूछा गया था महुआ मोइत्रा से
कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से पूछा गया था की आपकी एनर्जी का राज क्या है? तो सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस बात का जवाब में सेक्स कहा। यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो गई। परंतु वायरल हुई इस वीडियो का जवाब सही नहीं है बल्कि वीडियो को एडिट कर जवाब को बदल गया है। वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है।
आखिर क्या था सही जवाब
जब एक पत्रकार ने इस घटना का आंखों देखा हाल सुनाया तो इस वायरल वीडियो का सच सामने आया। इस बात की पुष्टि करने के लिए जिस पत्रकार ने उनसे सवाल किया था उसने बताया कि उन्होंने इस सवाल का जवाब ‘Eggs’ अर्थात अंडा कहा है।
एक पत्रकार तमाल साहा और कुछ लोगों ने महुआ मोइत्रा का के पक्ष में जवाब दिया और अपने ट्विटर अकाउंट में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की उन्होंने जवाब में eggs कहा था।
चुनाव के दौरान हुआ वीडियो वायरल।
लोकसभा चुनाव का प्रचार बहुत ही जोर शोर से चल रहा था इसी बीच टीएमसी कांग्रेस नेता अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार कर रही थी। इसी बीच उनसे एक पत्रकार ने एक सवाल किया की कौन सी एनर्जी की वजह से आप लोगों के बीच आते हो तो उन्होंने इस बात का जवाब एग्स दिया था। परंतु सोशल मीडिया में ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमे इस सवाल का जवाब उन्होने sex दिया था।
सेक्स या एग्स पर हुआ विवाद
जब महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल हुआ है तो उनके एनर्जी का सोर्स के जवाब को लेकर काफी बहस छिड़ गया है की उन्होंने सेक्स कहा या एग्स। रिपोर्टर ने पूछा था कि आपकी एनर्जी का राज क्या है जिसके कारण आप लोगों के बीच आते हो। जब रिपोर्टर के के इस सवाल का वीडियो वायरल हुआ तो काफी विवाद खड़ा हो गया इसके बाद रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद कहा कि उन्होंने इस सवाल का जवाब Eggs कहा था।
TMC के लिए बेहद खास है कृष्णानगर सीट
कृष्णा नगर लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के लिए बहुत ही खास है। टीएमसी के लिए कृष्णा नगर सेट को जीतना नाक का सवाल है। ममता सरकार ने मोइत्रा को टिकिट दिया है जिसे उन्हें जीतना नाक का सवाल है। मोइत्रा कृष्णानगर से पहले भी सांसद रह चुकी है। परंतु उन्हें लाउंड्रिंग मामले में निष्काशित कर दिया गया था। वो पिछली बार 65 हजार वोट से विजय पाई थी।और संसद की सदस्य बनी थी।
डाकू वीरप्पन की बेटी विद्या वीरप्पन लोकसभा उम्मीदवार, BJP से हुई राजनीतिक शुरुवात
ऐसे ही चुनावी जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए साथ ही हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़िए जिससे हम आपको सभी जानकारी सबसे पहले पहुंचा सके https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF
WhatsAppFacebookTwitterEmailShare