दिनेश कार्तिक T20 करियर के साथ अब तक का कुल स्कोर ,ICC का बड़ा ऐलान जाने क्या हे सच्चाई..दिनेश कार्तिक T20 करियर के साथ अब तक का कुल स्कोर ,ICC का बड़ा ऐलान जाने क्या हे सच्चाई..

दिनेश कार्तिक T20 करियर; आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं कार्तिक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हर के बाद अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल कैरियर को अलविदा कह दिया आईपीएल ऐसा मैच है जहां पर कार्तिक की मांग कभी कम नहीं हुई अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में काई बार टीम के अंदर बाहर होने वाली कार्तिक ने भारत के 26 टेस्ट 94, वनडे और 60 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हे और कोई भी मैच ऐसा नही रहा जिसमे फैंस के लिए एक अनोखी यादें न बनाई हो |

विश्व कप 2019 में कार्तिक को सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका मिला , जिसमे न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल था | वह 2022 कर T20 विश्व कप में टीम में वापसी के बाद प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और तीन मैचों में महज 14 रन बना सके | इसके बाद भारतीय टीम के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए |

दिनेश कार्तिक T20 करियर के साथ कार्तिक का कुल स्कोर

दिनेश कार्तिक 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से इसका अहम हिस्सा रहे हैं उन्होंने इसके 17 सत्र में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और 5000 से ज्यादा रन बनाएं विकेट के पीछे भी उन्होंने 145 कैच लपकने के साथ 37 स्टंपिंग की वह 2013 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम मुंबई इंडियंस का हिस्से थे | जिसने इतिहास रचा था |

https://khabarbulletin24.com/

उन्होंने 2022 आईपीएल सत्र में 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की लेकिन यह राष्ट्रीय टीम के साथ उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ हुआ |

ICC का एलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक अब नई भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि कार्तिक के आईपीएल से संन्यास के बाद फैंस को उनके अगले कदम का इंतजार था. जहां आईसीसी ने फैंस के इस इंतजार को खत्म कर दिया है. दरअसल आईसीसी ने कार्तिक को लेकर बड़ा ऐलान भी किया है. जहां संन्यास के बाद अब वे टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है.

कमेंट्री बॉक्स में एंट्री ले सकते हे

कोहली की अगुवाई में RCB के खिलाड़ियों ने बुधवार को टीम के लिए कार्तिक के योगदान की सराहना की | कार्तिक जल्द ही कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे और आईपीएल के बाहर T 20 लीग में खेलते नजर आ सकते हे | बहुत ही जल्द वर्ल्ड कप सुरू होने जा रहा हे और इसमें कार्तिक इस वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे हाल ही में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कार्तिक का नाम भी शामिल है. यानी की कार्तिक के फैंस अब उन्हें कमेंट्री करते हुए देखेंगे.

कार्तिक के अलावा तीन और भारतीय  इसमें पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ ही रवि शास्त्री का नाम है। इसके साथ ही हर्षा भोगले भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किए गए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी कमेंट्री करेंगे। जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है।

दिनेश कार्तिक के क्रिकेट जगत मे एंट्री

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने महज 19 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान माइकल वान को शानदार तरीके स्टांप कर इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया था उन्होंने इसके 3 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन खराब प्रदर्शन और धोनी के उदय के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर कभी रफ्तार नहीं पकड़ा

कार्तिक की 2010 और 2017 के बीच आईपीएल में मांग बनी रही लेकिन वह राष्ट्रीय टीम से वह दूर रहे । रांची टीम में उनकी वापसी 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद हुई |

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ हमारे whtsapp ग्रुप से जुड़िए https://chat.whatsapp.com/Gv2KVKIHjpyGDpFNTjZXTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed