एल्विश यादव जिन्हें पहले सिद्धार्थ यादव के नाम से जाना जाता था, भारत के गुरुग्राम स्थित एक गांव वजीराबाद के एक भारतीय यूट्यूबर, स्ट्रीमर और गायक हैं। साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई करते हैं। वह अपने यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 जीतने पर एल्विस यादव को 25 लाख रुपये की रकम बतौर इनाम दी गई । यूट्यूब पर उनके  कुल तीन चैनल हैं. इन चैनलों की मदद से शानदार कंटेंट के दम पर वो लोगों का अच्‍छा मनोरंजन करते हैं जिसके कारण यूट्यूब से उनकी हर महीने मोटी कमाई होती है सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी एल्विश के 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

क्या गुनाह किए थे बिग बॉस ओ टी टी 2 के विनर एल्विस यादव ने

कभी पुलिस को चुनौती देने वाला  एल्विस आज खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला…….

2 नवंबर साल 2023 नोएडा पुलिस ने दर्ज की एक F.I.R. जिसमें बिग बॉस ओ टी टी 2 के विनर एल्विस यादव का नाम शामिल था इस मामले को लेकर पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया जिसमें सांपों की तस्करी और सांपों की जहर को बड़ी-बड़ी पार्टियों में उपलब्ध कराने का काम एल्विस किया करता था। आपको बता दें कि पुलिस को इस मामले में नौ जहरीले सांपों के साथ-साथ 20 ml सांप के जहर भी मिला था इसके बाद पुलिस ने एल्विस यादव को 17 मार्च को पूछताछ के लिए नोएडा  बुलाया जहां पर उसने गुनाह भी कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कई सबूत और वीडियो देखते हुए एल्विस यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

बिग बॉस O.T.T. 2 के विजेता और मशहूर यूटूबर एल्विस यादव की मुश्किल है तब बढ़ गई जब सूरतपुर सेशन कोर्ट ने उन्हें सांपों के जहर वाले मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लक्सर जेल भेज दिया।

https://khabarbulletin24.com/

एल्विस यादव को सांपों के जहर वाले मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लक्सर जेल भेज दिया

सांप के जहर का नशा क्यों करते हैं लोग ?

जिस प्रकार व्यक्ति सिगरेट और शराब का नाश कर शांति का अनुभव करता है और टेंशन मुक्त हो जाता है और अपने आप को एनर्जेटिक महसूस करना लगता है इस प्रकार सांप के जहर में भी नशा होता है पर सांप का जहर का नशा सिगरेट और शराब के नशे से अलग होता है। सांप का जहर लेने पर वैसा नशा नहीं होता जैसे शराब पीने पर होता है लेकिन इसका जहर नर्वस सिस्टम पर ऐसा असर करता है जिससे नशा महसूस होता है दरअसल साहब के जहर में न्यूरोटोक्सीन पाया जाता है और यह जब शरीर में जाता है तो न्यूरोट्रांसमिशन पर असर डालता है और यह 6 से 7 दिन तक रहता है। सांप के जहर का नशा ज्यादातर लोग रेव पार्टियों में करते हैं और अपने आप को एनर्जेटिक महसूस करते हैं। और लंबे समय तक रेव पार्टी इंजॉय करते हैं। इस तरह की नशे का आज दुनिया में बहुत डिमांड है जहरीले सांप बिच्छू विदेशी जहरीले कीटों का उपयोग विभिन्न प्रकार के नशीली दवाइयां को बनाने में किया जाता है।

एल्विस यादव के गिरफ्तारी पर क्या बोले उनके माता-पिता

एल्विस यादव के पिता एक शिक्षक हैA एल्विस यादव के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है उन्हें इस मामले पर जबरदस्ती फसाया जा रहा है मेरा बेटा ऐसा कोई काम नहीं करता जैसा कि उसे पर इल्जाम लगाया जा रहा है उनके माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा करोड़ों में एक है और वह कोई गलत काम नहीं करता हमारा बेटा एकदम साफ सुथरा है।

एल्विश यादव- बिग बॉस ओ टी टी 2 के विजेता को हुई जेल।
एल्विस यादव का नेटवर्थ कितना है ?

बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली एल्विस यादव के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार समेत एक आलीशान घर है. ये सब उन्होंने यूट्यूब से होने वाली कमाई से बनाया है

एल्विस यादव के पास चार मंजिला आलीशान घर है और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी  लग्जरी गाड़ियां भी हैं। एल्विस यादव यूट्यूब से अच्छा खासा तो कमाई कर ही लेते हैं साथ ही उनके कमाई की अन्य सोच भी हैं वह यूट्यूब से 10 से 15 लाख रुपए महीने की कमाते हैं और उनका नेटवर्थ लगभग 40 करोड रुपए बताई जाती है। हाल ही में उन्होंने गुड़गांव की वजीराबाद में चार मंजिला घर खरीदा जिसकी कीमत 14 से 15 करोड रुपए के आसपास है।

KNOW MORE https://www.instagram.com/reel/C3VQjQNv

hi.wikipedia.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed